मेहुल चोकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स समेत 36 कंपनियों को NSI ने भेजे नोटिस
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने जून 2018 तिमाही के नतीजे तय समय के भीतर नहीं जमा करने पर मेहुल चोकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स, एबीजी शिपयार्ड समेत 36 कंपनियों को नोटिस जारी किया है. केंद्रीय डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (सीडीएसएल) ने यह बात कही.
गीताजंलि और एबीजी के अलावा क्वालिटी लिमिटेड, यूनिटकस एमटेक आटो, इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स, मोजर-बियर (आई) लिमिटेड, एसआरएस, जेवीएल एग्रो इंडस्ट्रीज, भारती डिफेंस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर और शिल्पी केबल टेक्नोलॉजीस समेत अन्य कंपनियां को भी नोटिस भेजा गया है.
सीडीएसएल ने एक नोटिस में निवेशकों को सूचित किया कि इन 36 कंपनियों ने एलओडीआर (सूचीबद्धता दायित्व और डिसक्लोजर्स आवश्यकताओं) विनियमों के प्रावधान 33 के तहत तय समय के भीतर जून तिमाही के वित्तीय परिणाम जमा नहीं किये हैं.
इसमें कहा गया है कि नियमों का अनुपालन नहीं करने पर एक्सचेंज ने कंपनियों पर जुर्माना लगाया और नोटिस भी जारी किया है.