नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 1500 कंपनियों को मिली छूट, शुरू होगा काम, 1.10 लाख कामगारों को फायदा
यह छूट उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के मुताबिक है जिसमें अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों को कामकाज शुरू करने की मंजूरी दी गई है. ये यूनिट कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए जारी ‘लॉकडाउन’ के कारण पिछले कई दिनों से बंद थीं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में इंडस्ट्री का पहिया धीरे-धीरे अब फिर से घूमना शुरू हो रहा है. देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) के बीच सरकार ने कुछ जरूरी गाइडलाइंस के साथ बड़ी संख्या में कंपनियों को काम-काज शुरू करने की छूट दी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 1,500 इंडस्ट्रियल यूनिट (Industrial Units) और 230 कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट को फिर से काम शुरू करने की छूट दी गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.
अधिकारियों के अनुसार इन इंडस्ट्रियल यूनिट और कंस्ट्रक्शन साइट पर काम शुरू होने से 1.10 लाख से अधिक मजदूरों को काम मिलेगा. यह छूट उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के मुताबिक है जिसमें अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों को कामकाज शुरू करने की मंजूरी दी गई है. ये यूनिट कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए जारी ‘लॉकडाउन’ के कारण पिछले कई दिनों से बंद थीं.
नोएडा अथॉरिटी की चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) ऋतु महेश्वरी ने कहा कि करीब 1,150 योग्य इंडस्ट्रियल यूनिट को काम शुरू करने की अनुमति दी गई है. इसमें करीब 65,000 कामगार काम करते हैं. इसके अलावा 24 रेसिंडेंशियल प्रोजेक्ट (ग्रुप), 65 इंडस्ट्रियल/कॉमर्शियल कंस्ट्रक्शन काम और 40 दूसरे कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स शुरू करने की मंजूरी दी गई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
खबरों के मुताबिक मंजूरी के इंतजार में अभी भी बड़ी संख्या में कंपनियां मंजूरी के इंतजार में हैं. बताया जा रहा है कि करीब 4000 से अधिक इंडस्ट्री चलाने वालों ने फैक्ट्री को फिर से शुरू करने के लिए एप्लीकेशन दे रखा है. सरकार की तरफ से कितनों को छूट मिलेगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है. कई कंपनियों के एप्लीकेशन कैंसिल भी हो रहे हैं. ग्रेटर नोएडा में कई बिल्डरों को सशर्त काम शुरू करने की छूट दी गई है. इसमें उनसे मजदूरों की भी डिटेल मांगी गई है और गाइडलाइन को सख्ती से अमल में लाने को कहा है.