NSL Privatisation: सरकार एनएमडीसी स्टील (NSL) के विनिवेश के लिए वित्तीय बोलियां कंपनी के छत्तीसगढ़ के स्टील प्लांट में ब्लास्ट फर्नेस के शुरू होने के बाद ही निकालेगी. अधिकारियों ने यह जानकारी दीं. अधिकारियों ने बताया कि स्टील प्लांट का ब्लास्ट फर्नेस (blast furnace) चालू होने के बाद कंपनी का वैल्युएशन बढ़ जाएगा. एनएसएल की उत्पादन क्षमता 30 लाख टन सालाना रहने की उम्मीद है.    

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनएमडीसी (NMDC) से अलग होने के बाद एनएमडीसी स्टील लिमिटेड (NMDC Steel Ltd) में सरकार की 60.79% हिस्सेदारी है. एनएमडीसी देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक है.

ये भी पढ़ें- Agri Business: शुरू करें तुलसी की खेती, 3 महीने में हो जाएंगे मालामाल

मैनेजमेंट कंट्रोल के साथ सरकार बेचेगी अपनी हिस्सेदारी

यह सुविधा छत्तीसगढ़ के नगरनार में है. कंपनी की बाकी 39.21% पब्लिक है. NSL अब निजीकरण के लिए तैयार है. सरकार मैनेजमेंट कंट्रोल के साथ कंपनी में अपनी 50.79% हिस्सेदारी बेचना चाहती है. सरकार को कंपनी के लिए कई शुरुआती बोलियां या रुचि पत्र मिले हैं.

अधिकारियों ने कहा कि ब्लास्ट फर्नेस के शुरू होने के बाद सरकार को एनएसएल का उचित मूल्यांकन पता चलेगा. उन्होंने कहा कि कंपनी के प्रति निवेशकों का पूरा भरोसा कायम होने के बाद ही वित्तीय बोलियां आमंत्रित की जाएंगी.

ये भी पढ़ें- Patanjali Foods के शेयरधारकों के लिए बड़ी खबर! कंपनी ने दिया बिजनेस अपडेट, अगले 5 साल का प्लान किया शेयर

4 महीने में 45 फीसदी रिटर्न

एनएमडीसी स्टील (NMDC Steel) इस साल फरवरी में शेयर बाजारों में 30.25 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुई थी. अब कंपनी के शेयर का भाव लगभग 44 रुपये है. मौजूदा बाजार भाव के आधार पर 50.79% हिस्सेदारी की बिक्री से सरकार को करीब 6,500 करोड़ रुपये प्राप्त हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- खेती के साथ करें ये 3 बिजनेस, कभी नहीं होगी पैसों की तंगी

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें