एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज (NIIT Tech) ने बताया कि दिसंबर 2018 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 32.6 प्रतिशत बढ़कर 100.2 करोड़ रुपये हो गया. उसने कहा कि अमेरिका और यूरोप जैसे बड़े बाजारों में मांग मजबूत बनी हुई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कहा कि पिछले वर्ष की इसी अवधि में शुद्ध मुनाफा 75.6 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि, इससे पिछले तिमाही के मुकाबले 'अन्य आय' कम होने तथा प्रभावी कर दर बढ़ने के कारण कंपनी का शुद्ध मुनाफा 10 प्रतिशत कम हुआ है.

एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अरविंद ठाकुर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि तीसरी तिमाही के लिए एकीकृत राजस्व 28.5 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़कर 971.7 करोड़ रुपये हो गया.

अमेरिका जैसे प्रमुख बाजारों में वीजा मानदंडों को कड़ा करने के बारे में पूछे जाने पर, ठाकुर ने कहा कि लोगों की आवाजाही निश्चित रूप से एक "चुनौती" थी, लेकिन कंपनी ने प्रतिक्रियास्वरूप स्थानीयकरण को आगे बढ़ाया और दो तटीय केंद्र स्थापित किए.

एजेंसी इनपुट के साथ