सरकारी कंपनी NHPC ने बताया डेवलपमेंट प्लान, शेयर पर होगा असर
NHPC Share: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ओडिशा में 2,000 मेगावॉट की पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट और 1,000 मेगावॉट की अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना करेगी.
NHPC Share: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ओडिशा में 2,000 मेगावॉट की पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट और 1,000 मेगावॉट की अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना करेगी. कंपनी ने इस संबंध में प्रदेश सरकार के साथ सहमति पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं.
ऊर्जा मंत्रालय ने बयान में बताया कि एनएचपीसी लिमिटेड ने ग्रिडको लिमिटेड, ओडिशा सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत राज्य में कम से कम 2,000 मेगावाट की स्व-निर्धारित पंप स्टोरेज परियोजनाओं और कम से कम 1,000 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं (ग्राउंड-माउंटेड सौर परियोजनाओं / फ्लोटिंग सौर परियोजनाओं) की स्थापना की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Success Story: नौकरी छोड़ शुरू किया खेती से जुड़ा ये काम, अब सालाना 1 करोड़ रुपये का मुनाफा
एनएचपीसी के कार्यकारी निदेशक (रणनीति व्यवसाय विकास और परामर्श) रजत गुप्ता और ग्रिडको लिमिटेड के प्रबंध निदेशक त्रिलोचन पांडा ने एमओयू पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किए.
ये भी पढ़ें- पैसा बनाने की मशीन है ये फल, 30 साल तक करेगा मालामाल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें