Netweb Technologies Share: कंप्यूटर हार्डवेयर एंड इक्विपमेंट कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया (Netweb Technologies India) पर बड़ा अपडेट है. सर्वर बनाने वाली घरेलू कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजीज के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसल (CFO) प्रवल जैन ने पद से इस्तीफा दे दिया है. सीएफओ के इस्तीफे की खबर का असर सोमवार को बाजार खुलने पर स्टॉक पर दिख सकता है. 14 नवंबर को शेयर 2669.65 रुपये पर बंद हुआ.

Netweb Technologies Updates

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Netweb Technologies ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने कंपनी के फाइनेंशियल कंट्रोलर अंकित कुमार सिंघल को अंतरिम चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया हैय कंपनी ने कहा, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शुक्रवार (15 नवंबर, 2024) को हुई अपनी बैठक में वर्तमान में फाइनेंशियल कंट्रोलर के रूप में काम कर रहे अंकित कुमार सिंघल को अंतरिम चीफ फाइनेंशियल ऑफिस और प्रमुख प्रबंधकीय कर्मी मनोनीत करने की मंजूरी दे दी है. 

ये भी पढ़ें- 7 दिन में तगड़ा रिटर्न, खरीद लें ये 5 स्टॉक्स

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने नये सीएफओ के नियुक्त होने तक सिंघल को यह जिम्मेदारी दी है. सूचना में कहा गया है कि सुचारु बदलाव सुनिश्चित करने के लिए जैन 31 दिसंबर, 2024 तक कंपनी का हिस्सा बने रहेंगे.

Netweb Technologies Q2 Results

नेटवेब टेक्नोलॉजीज GPU चिपसेट दिग्गज Nvidia का अधिकृत ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर पार्टनर है. कंपनी ने सितंबर 2024 तिमाही में नेट प्रॉफिट में लगभग 70% की बढ़ोतरी दर्ज की, जो एक साल पहले इसी अवधि में 15.14 करोड़ रुपये से बढ़कर 25.72 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की कुल आय भी सितंबर 2023 तिमाही में 148 करोड़ रुपये से बढ़कर 71% बढ़कर 253.11 करोड़ रुपये हो गई.

ये भी पढ़ें- आपके पास है ये शेयर? Sebi ने कंपनी को किया आगाह, 2 साल में दिया 120% रिटर्न

Netweb Technologies Share History

आईटी कंपनी Netweb Technologies के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बाजार में कमजोरी के बावजूद शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. बीते 3 महीने में शेयर 21 फीसदी, 6 महीने में 24 फीसदी और इस साल अब तक 126 फीसदी बढ़ चुका है. जबकि पिछले एक साल में शेयर ने निवेशकों को करीब 240 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 2,980 रुपये है, जो इसने 8 नवंबर 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 786.30 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 15,047.96 करोड़ रुपये है. 

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)