Nestle लेकर आई रेडी टू ईट पोहा और उपमा, सिर्फ 20 रुपए में ले पाएंगे स्वाद
देश के हर घर में पसंद की जाने वाली मैगी (Maggi) के बाद अब आप नेस्ले के पोहा (Poha) और उपमा (Upma) का भी मजा ले पाएंगे. नेस्ले (Nestlé) ने मैगी के लिए लोगों के क्रेज को देखते हुए भारतीय बाजार में पोहा और उपमा लॉन्च किया है.
देश के हर घर में पसंद की जाने वाली मैगी (Maggi) के बाद अब आप नेस्ले के पोहा (Poha) और उपमा (Upma) का भी मजा ले पाएंगे. नेस्ले (Nestlé) ने मैगी के लिए लोगों के क्रेज को देखते हुए भारतीय बाजार में पोहा और उपमा लॉन्च किया है. स्विस फूड एंड बेवरेज कंपनी (Swiss food and beverage company) के इस कदम से देश की अन्य कंपनियों के कड़ी टक्कर मिलने वाली है. कंपनी अपने इस कदम से फूड सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने जा रही है.
20 रुपए में मिलेगा पोहा और उपमा
लाइव मिंट की खबर के मुताबिक, नेस्ले इंडिया ने इस महीने की शुरुआत में इन प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया थे. पोहा और उपमा की शुरुआती कीमत 20 रुपए है. साल 2016 के बाद से अब तक कंपनी भारतीय बााजर में लगभग 61 प्रोडक्ट लॉन्च कर चुकी है.
निखिल चंद ने दी जानकारी
नेस्ले इंडिया के फूड एंड कन्फैक्शनरी डायरेक्टर निखिल चंद के मुताबिक, मैगी ने सभी लोगों के घर में एक अलग जगह बना ली है. इसी को देखते हुए कंपनी ने मैगी घी तड़का उपमा एक्सप्रेस, और मैगी मसाला प्याज पोहा एक्सप्रेस की शुरुआत की है. यह टेस्ट में काफी अच्छा होगा और सभी ग्राहकों की पसंद पर खरा उतरेगा. फिलहाल इस कदम से कंपनी ने रेडी-टू-ईट सेगमेंट में अपने बिजनेस को बढ़ाया है.
लोगों का बदल गया नजरिया
आपको बता दें कि मॉडर्न लाइफस्टाइल के साथ-साथ लोगों का खाने को लेकर नजरिया भी काफी बदल गया है. कंपनी ने फिलहाल ग्राहकों की सुविधा और स्वाद को ध्यान में रखते हुए ये प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. उपमा और पोहा को इसके लोकप्रिय मैगी ब्रांड के तहत बेचा जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इन शहरों में हुई लॉन्चिंग
चंद ने बताया कि सभी प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग चरणों के हिसाब से की गई है. पहले चरण में पोहा और उपमा की लॉन्चिंग दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, पुणे, इंदौर, अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदर, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में की गई है. कंपनी को भरोसा है कि जिस तरह देश में मैगी ने लोगों के घरों में जगह बनाई है. उसी तरह पोहा और उपमा को भी काफी पसंद किया जाएगा.