इस FMCG कंपनी ने नतीजों के साथ किया डिविडेंड का ऐलान, होगा 700% का प्रॉफिट, चेक करें डीटेल्स
FMCG कंपनी को दिसंबर तिमाही में 656 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. कुल आय भी बढ़कर 4600 करोड़ रुपए हो गया है, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 4257 करोड़ रुपए था.
Nestle India Q3 Results: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां दिसंबर तिमाही नतीजे जारी कर रही हैं. इस कड़ी में FMCG सेक्टर की कंपनी Nestle India ने भी Q3 Results नतीजे जारी किए. कंपनी को अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 656 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ. जबकि सालभर पहले की समान तिमाही में 628 करोड़ रुपए था. नतीजों के साथ बंपर अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इसके तहत निवेशकों को 700 फीसदी का मुनाफा होगा.
अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
नेस्ले इंडिया ने बाजार को दी जानकारी में बताया कि FY24 के लिए बोर्ड ने तीसरे डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके तहत निवेशकों को 1 रुपए के फेस वैल्यू पर 7 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. यानी निवेशकों को 700 फीसदी का डिविडेंड प्रॉफिट होगा. बोर्ड ने डिविडेंड के लिए 15 फरवरी को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है.
धमाकेदार नतीजे जारी किए
FMCG कंपनी को दिसंबर तिमाही में 656 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. कुल आय भी बढ़कर 4600 करोड़ रुपए हो गया है, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 4257 करोड़ रुपए था. नेस्ले बिजनेस सर्विसेज (NBS) डिविजन पैरेंट कंपनी को 79.8 करोड़ रुपए में बेचेगी. दिसंबर तिमाही में एकमुश्त घाटा 107 करोड़ रुपए रहा. इस दौरान कामकाजी मुनाफा 987 करोड़ रुपए से बढ़कर 1109 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन भी 23.2 फीसदी से बढ़कर 24.1 फीसदी हो गया.