कॉफी बेचने वाली कंपनी का मुनाफा बढ़ा, लेकिन अनुमान से कमजोर नतीजों पर गिर गया शेयर
Nestle India Q1 Results: Nestle India ने गुरुवार को अपने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का मुनाफा तो बढ़ा है, लेकिन जितने अच्छे नतीजों का अनुमान था, आंकड़े उससे नीचे रहे हैं.
Nestle India Q1 Results: FMCG सेक्टर की बड़ी कंपनी Nestle India ने गुरुवार (25 जुलाई) को अपने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का मुनाफा तो बढ़ा है, लेकिन जितने अच्छे नतीजों का अनुमान था, आंकड़े उससे नीचे रहे हैं. इसके बाद Nestle India के शेयरों में गिरावट दर्ज हो रही है. नतीजे आने के बाद शेयर 3% से ज्यादा गिरकर 2.464 रुपये प्रति शेयर पर आ गया. आज इसकी ओपनिंग 2,541 रुपये पर हुई थी.
कैसी रही Nestle India की पहली तिमाही?
दैनिक इस्तेमाल की घरेलू उत्पादों की कंपनी नेस्ले इंडिया का मुनाफा अप्रैल-जून तिमाही में 6.9 प्रतिशत बढ़कर 746.6 करोड़ रुपये पर आया है. नेस्ले इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी का पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ 698.34 करोड़ रुपये रहा था, जबकि अनुमान 809 करोड़ रुपये का लगाया गया था.
इस तिमाही में नेस्ले इंडिया की उत्पादों की बिक्री से आय 3.75 प्रतिशत बढ़कर 4,792.97 करोड़ रुपये हो गई. पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 4,619.50 करोड़ रुपये थी. अप्रैल-जून तिमाही में कुल व्यय 2.7 प्रतिशत बढ़कर 3,844.01 करोड़ रुपये हो गया.
अप्रैल-जून तिमाही में नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री 4.24 प्रतिशत बढ़कर 4,608.50 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 4,420.77 करोड़ रुपये थी। इसकी कुल आय 3.64 प्रतिशत बढ़कर 4,853.07 करोड़ रुपये हो गई. Q1 में कंपनी एक्सपोर्ट घटा है, जोकि 199 करोड़ से घटकर 184 करोड़ (YoY) हो गया है कामकाजी मुनाफा 1,056 करोड़ से बढ़कर 1,114 करोड़ पर आ गया है. मार्जिन में हल्का सुधार है, ये 23% से बढ़कर 23.1% हो गया है.
Nestle India Share Price History
अगर Nestle India की चाल देखें तो पिछले वक्त में FMCG सेक्टर के शेयरों में जो तेजी आई है, उसका कुछ खास फायदा इस स्टॉक को नहीं मिला है. इस साल इसने गिरावट ही देखी है. पिछले 5 कारोबारी सत्रों में स्टॉक 6% से ज्यादा गिरा है. वहीं, पिछले 1 और 6 महीने में भी ये लाल निशान में ही है. इस साल ये शेयर 10% तक गिर चुका है, वहीं पिछले 1 साल में इसने बस 8% की बढ़त दिखाई है.