Paytm से करीब डेढ़ महीने पहले ही उसके प्रेसिडेंट और सीओओ भावेश गुप्ता (Bhavesh Gupta) ने अपने पद से इस्तीफा दिया था और CEO ऑफिस में एडवाइजर बन गए. अब पेटीएम से एक नॉन-एग्जिक्युटिव स्वतंत्र निदेशक नीरज अरोड़ा ने इस्तीफा दे दिया है. पिछले कुछ महीनों में पेटीएम में कई इस्तीफे हुए हैं, जिनमें एक और इस्तीफा जुड़ गया है. बता दें कि कंपनी ने नीरज अरोड़ा की जगह राजीव कृष्णमुरलीलाल अग्रवाल को नियुक्त भी कर दिया है, जो तुरंत प्रभाव से कंपनी में शामिल हो गए हैं.

कौन हैं राजीव अग्रवाल?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक मार्केट को दी गई जानकारी के अनुसार राजीव कृष्णमुरलीलाल अग्रवाल अब पेटीएम के नॉन-एग्जिक्युटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हैं. वह पेटीएम में तुरंत प्रभाव से शामिल हो गए हैं और अगले 5 सालों तक इस पोजीशन पर बने रहेंगे. राजीव अग्रवाल एक पूर्व इंडियन रेवेन्यू सर्विसेस ऑफिसर हैं, जो मौजूदा वक्त में U GRO Capital, Star Health, TRUST Mutual Fund और ACC Limited जैसी कंपनियों को स्वतंत्र निदेशक के रूप में सेवाएं दे रहे हैं.

पेटीएम में ये नीरज की थी दूसरी पारी

राजीव अग्रवाल के कंपनी में आने के साथ ही नीरज अरोड़ा ने कंपनी छोड़ दी है. जो लोग नीरज अरोड़ा को नहीं जानते हैं, उन्हें बता दें कि वह मेटा की कंपनी वाट्सऐप के एग्जिक्युटिव रह चुके हैं और गूगल के साथ भी जुड़े रह चुके हैं. मौजूदा वक्त में नीरज अरोड़ा HalloApp के फाउंडर हैं. इससे पहले भी नीरज ने 2018 में कंपनी से इस्तीफा दिया था, लेकिन 2021 में उन्होंने फिर से कंपनी ज्वाइन कर ली थी और अब उन्होंने फिर इस्तीफा दे दिया है. 

हाल ही में पेटीएम सीओओ ने दिया था इस्तीफा

करीब डेढ़ महीने पहले ही कुछ निजी कारणों के चलते पेटीएम के सीओओ और प्रेसिडेंट भावेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, वह सलाहकार की भूमिका में पेटीएम को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने कहा था- 'पिछले कुछ वर्षों में सृजित भुगतान और वित्तीय सेवाओं के नेतृत्व की गहराई को देखते हुए मुझे विश्वास है कि पेटीएम नई ऊंचाइयों को छुएगा.'

और भी हुए हैं कई इस्तीफे

अगर पिछले कुछ महीनों की बात करें तो पेटीएम में कई इस्तीफे हुए हैं. भावेश गुप्ता के अलावा कंपनी के यूपीआई और यूजर ग्रोथ के मुख्य कारोबार अधिकारी (CBO) अजय विक्रम सिंह और ऑफलाइन भुगतान के सीबीओ बिपिन कौल ने भी अपने पद छोड़ दिए हैं. पिछले दिनों Paytm की फिनटेक कंपनी Paytm Payment Bank के MD और CEO सुरिंदर चावला का भी इस्तीफा हो चुका है. खुद विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से इस्तीफा दे दिया है.