नोएडा, ग्रेटर नोएडा के घर खरीददारों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब जल्दी मिलेगा पजेशन
पिछले साल सितंबर में सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में सरकारी क्षेत्र की निर्माण कंपनी एनबीसीसी को आम्रपाली समूह की अधूरी पड़ी परियोजनाएं पूरी करने की जिम्मेदारी सौंपी थी.
ग्रेटर नोएडा के घर खरीददारों को बड़ी राहत मिल सकती है. अम्रपाली के लगभग सभी प्रोजेक्ट्स की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनबीसीसी) ने तैयार कर ली है. एनबीसीसी ने आम्रपाली के 356 प्रोजेक्ट्स की डीपीआर तैयार की है. खास बात ये हैं कि ज्यादातर प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए टैंडर भी मंगाए जा चुके हैं.
बता दें कि पिछले साल सितंबर में सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में सरकारी क्षेत्र की निर्माण कंपनी एनबीसीसी को आम्रपाली समूह की अधूरी पड़ी परियोजनाएं पूरी करने की जिम्मेदारी सौंपी थी. इसके अलावा कोर्ट ने कर्ज की वसूली के लिए ट्रिब्यूनल को निर्देश दिए थे कि वह आम्रपाली की कर्जमुक्त संपत्तियों की नीलामी करे.
कोर्ट ने एनबीसीसी को परियोजनाएं पूरा करने तथा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए नियुक्त किया था. कोर्ट ने निर्देश पर एनबीसीसी ने आम्रपाली की ग्रेटर नोएडा स्थित 356 प्रोजेक्ट्स की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करनी शुरू की थी.
जानकार बताते हैं कि एनबीसीसी ने सभी प्रोजेक्ट्स की डीपीआर तैयार कर ली है और उनमें से कुछ प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए टैंडर भी मंगाए जा चुके हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आम्रपाली के 144 टॉवर के निर्माण का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा. जिनमें से दो प्रोजेक्ट का काम शुरू भी हो चुका है.
एनबीसीसी के सूत्र बताते हैं कि पहले फेज में इस साल अक्टूबर-नवंबर तक 4-5 हजार फ्लैट्स को पूरा करने की योजना है. फ्लैट्स को पूरा करने के लिए 6 महीने, 12 महीने, 24 महीने और 36 महीने के हिसाब से रणनीति बनाई गई है.
जिन टॉवरों का काम शुरू किया जाना हैं उनमें सिल्कॉन सिटी फेज-1 (21 टॉवर), सिल्कॉन सिटी फेज-2 (6 टॉवर), क्रिस्टल होम्स (9 टॉवर) शामिल हैं.
इसी तरह जोडियक, प्राइसली, अल्ट्रा होम कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और हार्ट बीट के प्रोजेक्ट की समीक्षा की जा रही है. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा के 212 टॉवर में भी काम शुरू करने की रणनीति बन रही है.