शेयर में गिरावट के बाद Navratna Rail PSU के लिए गुड न्यूज, हाथ लगा ₹642 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में दिया 163% रिटर्न
RVNL Order: शेयर में गिरावट के बीच नवरत्न रेलवे पीएसयू RVNL के लिए अच्छी खबर आई है. कंपनी को पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन से नया प्रोजेक्ट मिला है.
RVNL Order: नवरत्न रेलवे पीएसयू RVNL को पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) से एक नया प्रोजेक्ट मिला है. कंपनी ने शेयर बाजार बंद होने के बाद अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी है. यह प्रोजेक्ट पंजाब में बिजली वितरण व्यवस्था को बेहतर बनाने से जुड़ा है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान RVNL का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है. शेयर को फिलहाल निगरानी (ASM LT : Stage 1) में रखा गया है.
RVNL Order: डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर का करेगी विकास, प्रोजेक्ट की कीमत 642.56 करोड़ रुपए
RVNL की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक प्रोजेक्ट के तहत, नवरत्न पीएसयू पंजाब के सेंट्रल ज़ोन में पैकेज-3 के लिए डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करेगा. इसमें हाई-टेंशन (HT) और लो-टेंशन (LT) लाइनों का निर्माण, बिजली के नुकसान को कम करने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना शामिल है. इस प्रोजेक्ट की कुल कीमत 642.56 करोड़ रुपये है, जिसमें सभी टैक्स शामिल हैं. यह काम 24 महीनों में पूरा किया जाएगा.
RVNL Order: दक्षिण मध्य रेलवे से मिला था 625 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट
RVNL ने इससे पहले 26 नवंबर को अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया था कि कंपनी को दक्षिण मध्य रेलवे से "परभणी से पर्ली स्टेशनों (58.06 किलोमीटर) के बीच ट्रैक के दोहरीकरण के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) अनुबंध समझौते (गंगाखेड़ यार्ड को छोड़कर ) के लिए स्वीकृति पत्र (LOA) मिला है. इस प्रोजेक्ट की कुल अवधि 30 महीने की होगी. वहीं, प्रोजेक्ट की कुल कीम जीएसटी समेत 625 करोड़ रुपए से अधिक होगी.
RVNL Order: सालभर में दिया है163.05% रिटर्न
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान RVNL का शेयर 1.71% या 7.60 अंक टूटकर 435.80 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 1.89 % या 8.40 अंकों की गिरावट के साथ 434.95 रुपए पर बंद हुआ. इस साल रेलवे पीएसयू के शेयर में 138.98% की तेजी दर्ज की जा चुकी है. कंपनी का 52 वीक हाई 647 रुपए और 52 वीक लो 162.10 रुपए है. पिछले छह महीने में RVNL के शेयर ने 15.76% और पिछले एक साल में 163.05% रिटर्न दिया है.