मल्टीबैगर Navratna PSU को एक दिन में डबल ऑर्डर, 4 दिनों की गिरावट पर ब्रेक; 3 महीने में 90% रिटर्न
Navratna PSU Stock: सिविल कंस्ट्रक्शन की दिग्गज सरकारी कंपनी NBCC को एक दिन में डबल ऑर्डर मिला है जिसके बाद इस शेयर में तेजी है. चार दिनों की गिरावट पर विराम लगा है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है.
Navratna PSU Stock: सरकारी सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी के लिए गुड न्यूज है. कंपनी को एक दिन में डबल ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के दम पर शेयर में तेजी है और चार दिनों से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा है. बता दें कि यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जो दोपहर में डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 135 रुपए (NBCC Share Price Today) के स्तर पर कारोबार कर रहा था. पिछले तीन महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों को करीब 90 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
NBCC Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार से NBCC को 460 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडिरी HSCC इंडिया लिमिटेड को मिला है. कंपनी को कोल्हापुर में 250 बेड का कैंसर अस्पताल बनाना है. इसके अलावा एनबीसीसी ने IFCI Limited से 150 करोड़ रुपए के ऑर्डर के लिए करार किया है. इस करार के तहत आईएफसीआई इंडिया के कई सारे प्रोजेक्ट्स पूरे किए जाएंगे.
4 दिनों की गिरावट पर लगा ब्रेक
ऑर्डर मिलने के बाद NBCC Share में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा है. दोपहर में यह शेयर करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ 135 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था. चार दिनों की गिरावट में यह शेयर 146 रुपए से करीब 10 फीसदी टूटकर 132 रुपए तक आ गया था.
NBCC Share Price History
इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 177 रुपए है जो कंपनी ने 5 फरवरी को बनाया था. यह ऑल टाइम हाई भी है. उसके मुकाबले यह शेयर अब तक 24-25% करेक्ट हो चुका है. इस हफ्ते शेयर में करीब 8 फीसदी की गिरावट आई है. इस साल अब तक 65 फीसदी, तीन महीने में 91 फीसदी, छह महीने में 163 फीसदी और एक साल में 303 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)