फोकस में ये Maharatna PSU Stock,चेयरमैन ने कहा- FY24 में 78 Cr टन से कम रह सकता है उत्पादन, शेयर फिसला
उन्होंने आगे कहा कि 15% कोयला उत्पादन ई-ऑक्शन के जरिए उपलब्ध होगा. चौथी तिमाही में ई-ऑक्शन के जरिए 15% कोयला उपलब्ध होगा. ब्लॉक्स की नीलामी में 3 क्रिटिकल मिनरल शामिल होंगे.
शेयर बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिल रहा. उतार-चढ़ाव वाले मार्केट में सरकारी क्षेत्र के चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. इन शेयरों में महारत्न कंपनी कोल इंडिया का भी शामिल है, जोकि फोकस में है. दरअसल, कंपनी के चेयरमैन ने कहा कि उत्पादन पर बयान दिया है. इसके बाद रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहे मार्केट में भी PSU शेयर फिसल गया है. BSE पर करीब 5 फीसदी की गिरावट के साथ 458 रुपए के भाव के पास ट्रेड कर रहा है.
कम रह सकता है कोयला उत्पादन
इनवेस्टर मीट में गेल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि FY24 में उत्पादन लक्ष्य से कम रह सकता है. इस दौरान कुल उत्पादन 78 करोड़ टन से कम रह सकता है. उन्होंने कहा कि FY24 में कंपनी का लक्ष्य 78 करोड़ टन कोयला उत्पादन का है. 5 सब्सिडियरी कंपनियां FY24 उत्पादन लक्ष्य हासिल करेंगी.
ई-ऑक्शन का भी होगा फायदा
उन्होंने आगे कहा कि 15% कोयला उत्पादन ई-ऑक्शन के जरिए उपलब्ध होगा. चौथी तिमाही में ई-ऑक्शन के जरिए 15% कोयला उपलब्ध होगा. ब्लॉक्स की नीलामी में 3 क्रिटिकल मिनरल शामिल होंगे. जनवरी में ई-ऑक्शन 50% प्रीमियम पर उपलब्ध रहा. प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को 1 दिन के हड़ताल से ऑपरेशन पर मामूली असर पड़ा.
बयान से टूटा सरकारी शेयर
BSE पर कोल इंडिया का शेयर 5% फिसल गया है. लेकिन 6 महीने में निवेशकों को 100 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. शेयर का 1 सालभर का रिटर्न भी 110 फीसदी के आसपास है. महीनेभर में ने करीब 20 फीसदी उछाल दिखाई है. शेयर फरवरी में ही 16 तारीख को 487.75 रुपए का 52-वीक हाई टच किया. कंपनी का कुल मार्केट कैप 2.8 लाख करोड़ रुपए के पास है.