NLC Q2 Results: सरकारी नवरत्न कंपनी एनएलसी इंडिया ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के पहले तिमाही नतीजे पेश किए हैं. FY25 में सितंबर तिमाही के लिए कंपनी ने 9.5 फीसदी की गिरावट के साथ 982.41 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा दर्ज किया है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि NLC India को पिछले साल की समान तिमाही में 1085.93 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा हुआ था.

NLC Q2 Results: रेवेन्यू बढ़ा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जुलाई-सितंबर में कंपनी का ऑपरेशन फ्रॉम रेवेन्यू बढ़कर 3,657.27 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 2,977.53 करोड़ रुपये था. 

एनएलसी इंडिया (NLC India) कोयला मंत्रालय के तहत आने वाली एक नवरत्न कंपनी है. इसका मुख्य बिजनेस माइनिंग और बिजली उत्पादन है.

NLC Share Price: 3 साल में दिया 275 फीसदी का रिटर्न 

एनएलसी इंडिया (NLC India) के शेयर की बात करें तो शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1.84 फीसदी की गिरावट के साथ 239.45 रुपये पर बंद हुआ. 3 साल में इसने निवेशकों को 275 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं,  1 साल में इसने 95 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का 52 वीक हाई 311.80 और 52 वीक लो 116.80 रुपये है.