Navratna PSU bags Big Order: सिविल कंस्‍ट्रक्‍शन सेक्‍टर की नवरत्‍न सरकारी कंपनी (Navratna PSU) NBCC को महारत्‍न कंपनी सेल (SAIL) से बड़ा ऑर्डर मिला है. NBCC ने बुधवार (27 दिसंबर) को शेयर बाजार को बताया कि सरकारी कंपनी SAIL ISP बर्नपुर से 150 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के बाद NBCC के स्‍टॉक्‍स में जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला. कारोबारी सेशन में नवरत्‍न कंपनी का शेयर 3 फीसदी से ज्‍यादा उछल गया. एनबीसीसी का स्‍टॉक का शेयर इस साल निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. 

NBCC को ₹150 करोड़ का ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NBCC ने स्‍टॉक एक्‍सचेंज को बताया कि सेल आईएसपी, बर्नपुर से प्‍लांट और टाउनशिप के लिए सिविल व अन्‍य अलग-अलग तरह के इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर कार्यों के लिए 150 करोड़ का ऑर्डर मिला है. कंपनी यह प्रोजेक्‍ट कितने समय में पूरा करेगी, अभी इसकी समय सीमा तय नहीं हुई है. सेल आईएसपी, बर्नपुर सेल इंडिया की सब्सिडियरी है. 

NBCC का शेयर बना रॉकेट

महारत्‍न कंपनी (Maharatna PSU) से बड़ा ऑर्डर मिलने ही NBCC के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली. बुधवार को कारोबारी सेशन में स्‍टॉक ने 3.9 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी दिखाई. 26 दिसंबर 2023 को शेयर 78.30 के भाव पर बंद हुआ था. NBCC ने इस साल निवेशकों को जोरदार कमाई कराई है. यह स्‍टॉक पिछले छह महीने में पैसा डबल कर चुका है. निवेशकों को इस दौरान 103 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिला. इस साल अब तक का रिटर्न भी 100 फीसदी से ज्‍यादा है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)