NHPC Dividend to Government: नवरत्न पावर PSU कंपनी NHPC ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार को 338.51 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश (Final Dividend) दिया है. कंपनी ने बयान में कहा कि इसके अलावा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 947.82 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश 5 मार्च, 2024 को दिया गया था, जिससे पूरे वित्त वर्ष के लिए कुल लाभांश 1,286.33 करोड़ रुपये बैठता है. एनएचपीसी ने शेयरधारकों को भी बीते एक साल में 80 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कहा, “एनएचपीसी ने 20 सितंबर, 2024 को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार को 338.51 करोड़ रुपये के अंतिम लाभांश का भुगतान किया है.” एनएचपीसी के सीएमडी आरके चौधरी ने केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल को डिविडेंड दिया. कंपनी के निदेशक मंडल ने 17 मई, 2024 को अपनी बैठक में 2023-24 के लिए 50 पैसे प्रति इक्विटी शेयर यानी फेस वैल्यू के पांच फीसदी की दर से फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की, जिसे 28 अगस्त, 2024 को एजीएम में मंजूरी मिली है. 

FY24 में 1.90 रुपये डिविडेंड

NHPC ने कहा कि 2023-24 के लिए कुल 1.90 रुपये प्रति इक्विटी शेयर या फेस वैल्यू का 19 फीसदी डिविडेंड भुगतान किया गया है. एनएचपीसी के 38 लाख से ज्यादा शेयरधारक हैं और अंतरिम लाभांश सहित 2023-24 के लिए कुल लाभांश भुगतान 2022-23 के 1,858.33 करोड़ रुपये की तुलना में 1,908.56 करोड़ रुपये रहा. एनएचपीसी ने 2023-24 के लिए 3,743.94 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 3,833.79 करोड़ रुपये था. 

NHPC: 1 साल में 80% रिटर्न

NHPC का शेयर सोमवार को आधा फीसदी की गिरावट लेकर 94.20 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को करीब 80 फीसदी और 6 महीने में करीब 11 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि 2024 में अबतक स्टॉक 42 फीसदी उछल चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 118.45 रुपये और लो 48.48 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 94,624 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

 

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)