Defence PSU Stocks: घरेलू शेयर बाजार सोमवार (7 अक्टूबर) को भारी गिरावट के साथ बंद हुए. बाजार में गिरावट के बीच नवरत्न डिफेंस पीएसयू (Navratna Defence PSU) को एक बड़ा ऑर्डर हाथ लगा है. बाजार बंद होने के बाद डिफेंस पीएसयू ने ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. एक्सचेंज फाइलिंग को सरकारी डिफेंस कंपनी को 500 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर हासिल हुआ है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. शेयर ने शेयरधारकों को एक साल में 90% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

BEL Order Details: ₹500 करोड़ का ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में डिफेंस कंपनी ने कहा कि नवरत्न डिफेंस पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्क ऑर्डर मिला है. Defence PSU ने कहा कि उसे ईएमआई शेल्टर, एंटिग्रेडेट एयर कमांड और कंट्रोल सिस्टम्स नोड्स के लिए एएमसी (AMC), गन सिस्टम्स के अपग्रेड/पुर्जे, रडार के पुर्जे, कम्युनिकेशन सिस्टम्स आदि शामिल हैं. इन ऑर्डर्स को मिलाकर, चालू वित्त वर्ष में BEL के कुल ऑर्डर अब 7,689 करोड़ रुपये हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- गिरते बाजार में 'रॉकेट' बना ये Cement Stock, 18% चढ़ा, जानिए क्यों आया इतना तेज उछाल

BEL Share Price: 151% रिटर्न

मल्टीबैगर Defence PSU Stock ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं. पिछले एक साल में शेयर 90 फीसदी से रिटर्न दिया है. बीते 6 महीने में स्टॉक 20 फीसदी, इस साल अब तक 44 फीसदी चढ़ चुका है. पिछले 2 वर्ष में शेयर में 151 फीसदी और बीते 3 वर्ष में 295 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. लेकिन, एक हफ्ते में डिफेंस स्टॉक 6 फीसदी और 3 महीने में 17 फीसदी से ज्यादा टूटा है. BSE पर डिफेंस कंपनी का मार्केट कैप 1,95,426.94 करोड़ रुपये है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)