Defence PSU Stocks: नवरत्न डिफेंस पीएसयू मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने बड़ा अपडेट दिया है. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (MDL) ने बताया कि उसने भारतीय नौसेना (Indian Navy) को प्रोजेक्ट 17A क्लास का पहला स्टील्थ फ्रिगेट और प्रोजेक्ट 15B क्लास का चौथा स्टील्थ डिस्ट्रॉयर सौंप दिया है. डिफेंस पीएसयू शुक्रवार (20 दिसंबर) को बाजार बंद होने रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है. शुक्रवार को डिफेंस पीएसयू स्टॉक 6.22% की गिरावट के साथ 4725.55 रुपये पर बंद हुआ है.

Mazagaon Dock Updates

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में डिफेंस पीएसयू ने कहा, दोनों युद्धपोतों को भारतीय नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो द्वारा डिजाइन किया गया है, MDL द्वारा कंस्ट्रक्ट किया गया है. एमडीएल ने कहा कि प्रोजेक्ट 17A का फर्स्ट क्लास (FoC) जहाज नीलगिरि (Nilgiri) अत्याधुनिक एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस है और यह दुनिया में कहीं भी इसी क्लास के बेहतरीन जहाजों के बराबर है. नीलगिरी (Nilgiri) में बेहतर सर्वाइवेलिटी, सीकीपिंग, स्टील्थ और गतिशीलता के लिए डिजाइन सुविधाएं शामिल हैं. यह एक ऐसा जहाज है जिसमें पतवार के आकार और रडार-ट्रांसपेरेंट डेक फिटिंग के उपयोग के माध्यम से स्टील्थ क्षमताएं हासिल की गई हैं, जिससे इसका पता लगाना मुश्किल हो जाता है.

ये भी पढ़ें- 15 दिन में तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज ने ट्रेडर्स के लिए चुने 4 Stocks

Defence PSU ने कहा कि यह युद्धपोत अलग-अलग प्रकार के हथियारों और सेंसरों से लैस है और इसमें दुश्मन की पनडुब्बियों, सतह पर स्थित युद्धपोतों, जहाज रोधी मिसाइलों और लड़ाकू विमानों के खिलाफ चौतरफा मार करने की क्षमता है. Nilgiri  को बिना किसी सहायक पोत के स्वतंत्र रूप से संचालित करने और नौसेना टास्क फोर्स के प्रमुख पोत के रूप में काम करने में सक्षम बनाया गया है.

सूरत (Surat) प्रोजेक्ट 15B का चौथा जहाज है और यह एक शक्तिशाली प्लेटफॉर्म है जो समुद्री युद्ध के पूरे स्पेक्ट्रम में अलग-अलग प्रकार के काम और मिशनों को पूरा करने में सक्षम है. यह सुपरसोनिक सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइलों (Brahmos missiles) और मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली Barak-8 मिसाइलों से लैस है. इस डिस्ट्रॉयर पोत में स्वदेशी रूप से विकसित पनडुब्बी रोधी हथियार और सेंसर लगे हैं, जिनमें प्रमुख रूप से पतवार पर लगे सोनार हम्सा एनजी (Sonar Humsa NG), भारी वजन वाले टारपीडो ट्यूब लॉन्चर और पानी के भीतर युद्ध करने के लिए एएसडब्लू रॉकेट लॉन्चर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- 102 से ज्यादा देशों में शराब बेचती है ये कंपनी, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह, 6 महीने में मिलेगा तगड़ा रिटर्न

बता दें कि मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) मुख्य रूप से अपने ग्राहकों के लिए जहाजों, पनडुब्बियों, अलग-अलग प्रकार के जहाजों और संबंधित इंजीनियरिंग उत्पादों के निर्माण और मरम्मत में लगी हुई है. एमडीएल हमेशा से ही देश के प्रगतिशील स्वदेशी युद्धपोत और पनडुब्बी निर्माण कार्यक्रम में सबसे आगे रहा है. इसने लींडर और गोदावरी श्रेणी के फ्रिगेट, खुखरी श्रेणी के कोरवेट, मिसाइल बोट, दिल्ली और कोलकाता श्रेणी के विध्वंसक, शिवालिक श्रेणी के स्टील्थ फ्रिगेट, विशाखापत्तनम श्रेणी के विध्वंसक, नीलगिरि श्रेणी के फ्रिगेट, एसएसके पनडुब्बी और स्कॉर्पीन पनडुब्बियों का निर्माण किया है.

Mazagon Dock Share: सालभर में 131% रिटर्न

Defence PSU Stocks की परफॉर्मेंस देखें तो इसने इस साल निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. साल 2024 में अब तक शेयर में 107% की तेजी आ चुकी है. जबकि पिछले एक साल में शेयर ने 131% का दमदार रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 2 साल में शेयर का रिटर्न 438% और 3 साल में 1820% रहा. नवरत्न डिफेंस पीएसयू का 52 वीक हाई 5,859.95 रुपए और 52 वीक लो 1,797.10 रुपए है. 

ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल के 5 Fundamental Stocks, 32% तक रिटर्न के लिए लगाएं दांव

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)