Defence PSU Stock: एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को बड़ा डील हाथ लगा है. शेयर बाजार को दी जानकारी में डिफेंस पीएसयू ने बताया कि BEL को थेल्स रिलायंस डिफेंस सिस्टम्स (TRDS) से 25.75 मिलियन यूरो (लगभग 235 करोड़ रुपये) का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है. इसके साथ ही, बीईएस ने चालू वित्त वर्ष में अब तक कुल 5,225 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किए हैं. बता दें कि यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इसने शेयरधारकों को एक साल में 160% से ज्यादा रिटर्न दिया है.

BEL Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक एक्सचेंज BSE को दी जानकारी के मुताबिक, नवरत्न डिफेंस पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) ने ट्रांसमिट रिसीव (TR) मॉड्यूल के निर्माण और आपूर्ति के लिए थेल्स रिलायंस डिफेंस सिस्टम्स से 25.75 मिलियन यूरो (235 करोड़ रुपये) का निर्यात ऑर्डर मिला है. टीआर मॉड्यूल का उपयोग लड़ाकू विमानों के रडार में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 3 महीने में इस रियल्टी कंपनी ने बेचे ₹1128 करोड़ के फ्लैट, 1 साल में 345% दिया रिटर्न, रखें नजर

इसके अलावा, BEL ने 28 जून 2024 को 192 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किए हैं. जिसमें संचार उपकरण, एन्क्रिप्टर, रडार, अग्नि नियंत्रण प्रणाली आदि के लिए कलपुर्जे और सेवाएं शामिल हैं. इसके साथ ही, BEL ने चालू वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 5,225 करोड़ रुपये के आदेश हासिल किए हैं. जून के अंत में BEL ने घोषणा की थी कि कंपनी ने Armoured Vehicles Nigam Ltd. (AVNL) से 3,172 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. इसके अलावा, BEL ने ड्रॉपलर वेदर रडार, क्लासरूम जैमर्स, स्पेयर्स और सर्विसेज आदि के लिए 418 करोड़ रुपये ऑर्डर जीता था.

BEL Share History

बता दें कि BEL एक मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक है. स्टॉक एक महीने में 15 फीसदी, 3 महीने में 43 फीसदी और 6 महीने में 82 फीसदी उछला है. साल 2024 में स्टॉक 80 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. बीते एक साल में स्टॉक का रिटर्न 161 फीसदी, पिछले 2 साल में 332 फीसदी और 3 साल में 444 फीसदी रहा है. शुक्रवार (12 जुलाई) को Defence PSU Stock गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई शेयर 0.67 फीसदी फिसलकर 333.30 के स्तर पर बंद हुआ है. स्टॉक का 52 वीक हाई 340.53 और लो 123.55 है. कंपनी का मार्केट कैप 2,43,634.93 करोड़ रुपये है.

 

खबर अपडेट हो रही है...