6 महीने ने 45% रिटर्न देने वाली Navratna Company का आया रिजल्ट, प्रॉफिट और रेवेन्यू में बड़ी गिरावट
Navratna Company: देश की सबसे बड़ी शिपिंग कंपनी शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का Q2 प्रॉफिट 43 फीसदी की गिरावट के साथ 66 करोड़ रुपए रहा. इस स्टॉक ने छह महीने में 45 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Navratna company: देश की सबसे बड़ी शिपिंग कंपनी शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया जिसे नवरत्न का दर्जा भी मिला हुआ है, उसने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. Q2 में कंपनी के प्रॉफिट और रेवेन्यू में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. यह शेयर 139 रुपए (shipping corporation Share Price) पर बंद हुआ. इसने छह महीने में निवेशकों को 45% का तगड़ा रिटर्न दिया है. बता दें कि कंपनी के फ्लीट में बल्क कैरियर, क्रूड ऑयल टैंकर, प्रोडक्ट टैंकर, कंटेनर वेसल्स, पैसेंजर-कम-कार्गो वेसल्स, LPG सप्लाई वेसल्स शामिल हैं.
तिमाही और सालाना आधार पर प्रॉफिट में बड़ी गिरावट
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का कंसोलिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 42.6 फीसदी की गिरावट के साथ 144 करोड़ रुपए से घटकर 66 करोड़ रुपए पर आ गया. जून तिमाही में कंपनी को 171 करोड़ का फायदा हुआ था.
रेवेन्यू में 23% की आई गिरावट
कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 22.9 फीसदी की गिरावट के साथ 1417 करोड़ रुपए से घटकर 1093 करोड़ रुपए रहा. जून तिमाही में यह 1201 करोड़ रुपए रहा था. EBITDA में 27.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 235.7 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 22.8 फीसदी से घटकर 21.6 फीसदी पर आ गया.
Shipping corporation Share Price History
यह शेयर 139 रुपए पर बंद हुआ. एक महीने में इस स्टॉक ने एक फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. तीन महीने में 35 फीसदी और छह महीने में 45 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल अब तक करीब 3 फीसदी और एक साल में करीब 7 फीसदी की तेजी आई है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 164 रुपए और लो 79 रुपए है.