Navratna कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, इस साल करीब 150% उछला स्टॉक; बाजार खुलने पर दिखेगा एक्शन
Navratna कंपनी RVNL को बाजार बंद होने के बाद 1098 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. Railway Stock इस साल अब तक 150 फीसदी उछल चुका है. मंगलवार को बाजार खुलने पर एक्शन दिखेगा.
बाजार बंद होने के बाद इंडियन रेलवे की कंपनी RVNL ने कहा कि उसे 1098 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. नवरत्न कंपनी ने बताया कि उसे यह ऑर्डर हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से मिला है. कंपनी को साउथ जोन में डिस्ट्रीब्यूशन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम करना है. इस काम को अगले 24 महीनों के भीतर पूरा करना है. यह PSU Stock 2 फीसदी की तेजी के साथ 169 रुपए ( RVNL Share Price Today) पर बंद हुआ.
1 साल में करीब 150 फीसदी उछला स्टॉक
इस रेलवे स्टॉक ने जबरदस्त तेजी दिखाई है. इस हफ्ते के क्लोजिंग के आधार पर इस स्टॉक में एक हफ्ते में 1.5 फीसदी, एक महीने में 32 फीसदी, तीन महीने में 37 फीसदी, छह महीने में 147 फीसदी, इस साल अब तक 148 फीसदी, एक साल में 415 फीसदी और तीन साल में 772 फीसदी का उछाल आया है.
कंपनी को लगातार मिल रहे ऑर्डर्स
BSE डेटा के मुताबिक, इससे पहले 2 सितंबर को कंपनी को मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड से 322 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. कंपनी का ऑर्डर बुक जबरदस्त है. जून 2023 के आधार पर यह 65000 करोड़ रुपए का है जो FY23 के कंसोलिडेटेड सेल्स का 3.2 गुना है.
रेलवे इन्फ्रा के लिए करती है काम
रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर-शोर से खर्च किया जा रहा है जिसके कारण RVNL जैसी कंपनियों का ऑर्डर बुक मजबूत हो रहा है. यह कंपनी रेलवे से संबंधित हर तरह का इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पूरा करती है. कंपनी ने 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का रेलवे प्रोजेक्ट पूरा किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें