Navratna कंपनी को लगातार दूसरे दिन मिला बड़ा ऑर्डर, 3 महीने में दिया 50% रिटर्न; बाजार खुलने पर रखें नजर
Navratna Company: नवरत्न कंपनी NBCC को लगातार दूसरे दिन तीसरा ऑर्डर मिला है. साल 2024 में अब तक कंपनी को 3 ऑर्डर मिल चुके हैं. तीन महीने में इस स्टॉक ने 50 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Navratna Company: नवरत्न कंपनी नेशनल बिंल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (NBCC) को लगातार दूसरे दिन तीसरा ऑर्डर मिला है. शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने एक्सचेंज को भेजी सूचना में ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. इस सरकारी कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार है. लगातार मिल रहे ऑर्डर के कारण शेयर में तेजी है. इस हफ्ते यह स्टॉक 87 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
कंपनी को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, NBCC को 25.38 करोड़ रुपए का ऑर्डर लोकपाल ऑफ इंडिया से मिला है. साल 2024 का यह तीसरा ऑर्डर मिला है. इससे पहले 4 जनवरी को कंपनी को एक ऑर्डर 98 करोड़ रुपए और दूसरा ऑर्डर 3.13 करोड़ रुपए का मिला है.
NBCC का ऑर्डर बुक दमदार
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, 1 नवंबर 2023 के आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड ऑर्डर बुक 55300 करोड़ रुपए का था. FY24 में कंपनी ने उस समय तक 7000 करोड़ का फ्रेश ऑर्डर पाया है. कंपनी का कारोबार भारत के अलावा मॉरिशस, मालदीव, नाइजीरिया जैसे देशों में है. यह दिग्गज कंस्ट्रक्शन CPSE है. कंपनी कर्ज मुक्त है और कैशफ्लो हेल्दी है. लाइट असेट मॉडल पर इसका बिजनेस है.
NBCC Share Price History
NBCC Share 87 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. शुक्रवार को इस स्टॉक ने 89.45 रुपए का 52 वीक हाई बनाया है. 52 वीक का लो 31 रुपए का है. ऑल टाइम हाई 146 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 15600 करोड़ रुपए के करीब है. एक महीने में इस स्टॉक में 12.3 फीसदी, तीन महीने में 50 फीसदी और एक साल में 118 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)