Dividend Stocks: कमोडिटीज केमिकल कंपनी नवीन फ्लोरिन इंटरनेशनल लिमिटेड (Navin Fluorine International Ltd) ने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में केमिकल कंपनी का मुनाफा 4.8 फीसदी बढ़ा है. Q2 नतीजे जारी करने के साथ ही कंपनी ने निवेशकों को दिवाली का तोहफा दिया हैं. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) और स्पेशल डिविडेंड (Special Dividend) का ऐलान किया.

कैसे रहे Q2 Results?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार बंद होने के बाद Navin Fluorine ने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 60.58 करोड़ रुपये रहा. एक वर्ष पहले समान तिमाही में मुनाफा 57.81 करोड़ रुपये रहा था. सितंबर तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 471.79 करोड़ रुपये रही. पिछले साल समान तिमाही में आय 419.20 करोड़ रुपये रही थी.

ये भी पढ़ें- जैविक तरीके से करें इस फल की खेती, कम लागत में पाएं बंपर मुनाफा

डबल डिविडेंड का तोहफा

नवीन फ्लोरिन (Navin Fluorine) के बोर्ड ने दिवाली से पहले निवेशकों को डबल डिविडेंड का तोहफा दिया है. कंपनी के बोर्ड 2 रुपये फेस वैल्यू पर 5 रुपये प्रति शेयर (फेस वैल्यू का 250%) अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) की घोषणा की. इसके साथ ही, 2 रुपये फेस वैल्यू पर 3 रुपये प्रति शेयर यानी 150 फीसदी स्पेशल डिविडेंड (Special Dividend) का ऐलान किया. कंपनी निवेशकों को कुल 400 फीसदी का डिविडेंड देगी. अंतरिम डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड का भुगतान 27 नवंबर 2023 तक किया जाएगा.