गैस की कीमतों में उछाल, नेचुरल गैस के दामों में हुई 40% की बढ़ोतरी- जानिए किन कंपनियों को होगा फायदा
Natural gas price hike: अक्टूबर की नई गैस की कीमतें लागू हो चुकी हैं. गैस के दामों में 40% की बढ़ेतरी देखी गई है. आइए जानते हैं इससे किस कंपनी को ज्यादा और कम फायदा होगा.
Natural gas price hike: गैस के दामों में काफी तेजी से उछाल आया है. ये दाम नेचुरल गैस के बढ़े हैं. बता दें नेचुरल गैस के दामों में 40% की जोरदार बढ़ोतरी हुई है. बता दें साल में दो बार गैस की कीमतें बदलती हैं. एक अप्रैल में और एक अक्टूबर में. ऐसे में अक्टूबर की नई गैस की कीमतें लागू हो चुकी हैं. गैस के दामों में 40% की बढ़ेतरी देखी गई है. आइए जानते हैं इससे किस कंपनी को ज्यादा और कम फायदा होगा.
सरकार ने बढ़ाए नेचुरल गैस के 40% दाम
बता दें जो बढ़ेतरी हुई है वो $6.1/MMBTU से बढ़ाकर $8.57/MMBTU हुई है. हालांकि स्ट्रीट को अनुमान था कि ये बढ़कर 9 से 10 डॉलर के आसपास हो सकती है. लेकिन अनुमान से जो बढ़ोतरी हुई है, वो थोड़ी कम है. क्योंकि स्ट्रीट उम्मीद जता रहा था कि बढ़ोतरी 48 या 64% के आसपास की बढ़ोतरी होगी. लेकिन जो बढ़ोतरी हुई है वो करीब 40% के पास हुई है.
लेकिन डिफिकल्ट फील्स की गैस के दाम में 27% की बढ़ेतरी हुई है. ये $9.92 से बढ़कर $12.6/यूनिट हो गया है. जबकि यहां पर अनुमान था कि ये $12 के आसपास रहेगी. क्योंकि डिफिकल्ट फील्ड में जो गैस प्राइज बढ़ाया गया है, वो अनुमान से ज्यादा बढ़ाया गया है. आइए जानते हैं इसका फायदा किसको मिलेगा.
किन कंपनियों को होगा फायदा
डिफिकल्ट फील्ड की गैस कीमतें बढ़ने का फायदा ONGC, RIL कंपनियों को होगा. क्योंकि ये दोनों कंपनियां डिफिकल्ट फील्ड में काम करती हैं. वहीं अप्रैल 2021 से देखा जाए, तो अब तक घरेलू गैस की कीमतों में 4.8 गुना बढ़ोतरी देखने को मिली है.
घरेलू नेचुरल गैस कीमतों का ट्रेंड (S/यूनिट)
- April'18 3.06
- Oct'18 3.36
- April'19 3.69
- Oct'19 3.23
- April'20 2.39
- Oct'20 1.79
- April'21 1.79
- Oct'21 2.9
- April'22 6.1
- Oct'22 8.57
गैस की कहां-कितनी खपत?
इंडस्ट्री खपत
- पावर 22%
- फर्टिलाइजर 26%
- सिरी गैस डिस्ट्रीब्यूशन 32%
CNG/PNG के दाम बढ़ेंगे?
- IGL 380.95
- Gujarat Gas 502.25
- Mahanagar Gas 798.40
- Adani Total Gas 3375.15
इस बढ़ोतरी के बाद माना जा रहा है कि गैस कंपनी जो है, खासकर की CNG कंपनी वो 8 से 9 रुपए से आसपास की बढ़ेतरी कर सकती है. इसके अलावा गैस महंगी होने से ONGC, Oil India, Reliance Ind जैसे कंपनियों को फायदा हो सकता है.