NSDL ने ओएनडीसी में 5.6% हिस्सेदारी का किया अधिग्रहण, 10 करोड़ रुपए का किया निवेश
NSDL Acquisition: NSDL ने इस कंपनी में 5.6 फीसदी की हिस्सेदारी को 10 करोड़ रुपए में खरीदा है. NSDL ने इस कंपनी में 10 करोड़ रुपए निवेश किए हैं. ये प्रक्रिया प्राइवेट प्लेसमेंट रूट के जरिए हुई है.
NSDL Aquisition: देश की लीडिंग डिपॉजिटरी कंपनी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने केंद्र सरकार की एक कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है. NSDL ने केंद्र सरकार की ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है. NSDL ने इस कंपनी में 5.6 फीसदी की हिस्सेदारी को 10 करोड़ रुपए में खरीदा है. NSDL ने इस कंपनी में 10 करोड़ रुपए निवेश किए हैं. ये प्रक्रिया प्राइवेट प्लेसमेंट रूट के जरिए हुई है. NSDL ने अपने एक बयान में इस अपडेट की जानकारी दी है.
डिजिटल इकोसिस्टम में आएगी मजबूती
NSDL के सीईओ और एमडी पदमजा चुंदरु ने कहा कि इस कदम से डिजिटल इकोसिस्टम में और मजबूती आएगी, जिससे भारत के लोगों तक डिजिटल ई-कॉमर्स की सेवा आसान होगा. बता दें कि ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स कॉमर्स मिनिस्ट्री की ओर से शुरू की गई पहल है. इसका मकसद ओपन पब्लिक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना था. जबकि NSDL ने भारतीय सिक्योरिटीज की होल्डिंग और ट्रांसफर को डीमैटेरियलाइज्ड फॉर्म बदलने में अहम भूमिका निभाई है.
ONDC के सीईओ और एमडी टी कोशी ने कहा कि एनएसडीएल को स्टेकहोल्डर के तौर पर पाकर हम काफी खुश हैं. एनएसडीएल और कंपनी के पहुंच और टेक्नोलॉजी में अनुभव से हमारी कंपनी को फायदा मिलेगा.
बैंक ऑफ इंडिया ने की थी खरीदारी
पिछले महीने बैंक ऑफ इंडिया ने ओएनडीसी में 5.5 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी थी और कंपनी में 10 करोड़ रुपए का निवेश किया था. बैंक ऑफ इंडिया के अलावा दूसरे कई बैंकों ने भी ओएनडीसी में अपनी हिस्सेदारी खरीदी हुई है.
बता दें कि ओएनडीसी का मकसद ओपन नेटवर्क को प्रमोट करना है. देश में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क पर गुड्स और सर्विस के एक्सचेंज के लिए ओपन नेटवर्क को प्रमोट करना है. इस फ्रेमवर्क के जरिए कंज्यूमर और सेलर्स को बेहतरीन ई-कॉमर्स सर्विस देने की उम्मीद है.