National Insurance Company Profit:  पब्लिक सेक्टर की जनरल बीमा कंपनी नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एनआईसी) लगभग एक दशक तक घाटे में रहने के बाद चालू वित्त वर्ष (2024-25) में मुनाफा दर्ज करने की तैयारी कर रही है. एनआईसी के कार्यकारी निदेशक टी बाबू पॉल ने शनिवार को कहा कि कंपनी को चालू वित्त वर्ष में 100-200 करोड़ रुपये के मुनाफे की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि चिकित्सा उपचार की लागत में वृद्धि के कारण कंपनी पॉलिसी दरों में एक अंक की वृद्धि कर सकती है. 

National Insurance Company Profit: FY24 में 187 करोड़ रुपए कम हुआ कंपनी का घाटा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एनआईसी)के कार्यकारी निदेशक पॉल ने उद्योग मंडल एसोचैम द्वारा आयोजित इंश्योरेंस लीडर मीट एवं एक्सीलेंस अवार्ड्स के छठे संस्करण के अवसर पर कहा, “हम पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में घाटे को कम कर 187 करोड़ रुपये करने में सफल रहे, जबकि उससे पिछले साल (2022-23) में यह घाटा 3,865 करोड़ रुपये था. उम्मीद है कि इस साल हम 100-200 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाएंगे, बशर्ते कि बाकी तिमाहियों में हमें कोई संकट न आए.” 

टी बाबू पॉल ने बताया कि घाटे में चल रहे बीमा उत्पादों को कम करने तथा अन्य लागत बचत उपायों के चलते बीमा कंपनी सुधार के रास्ते पर आगे बढ़ रही है. पॉल ने कहा, 'हमने मोटर बीमा और समूह या थोक स्वास्थ्य बीमा उत्पादों की कीमतों की समीक्षा की है. अब हम खुदरा बीमा उत्पादों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.'