नई दिल्ली : फिल्म अभिनेत्री नरगिस फाखरी इटली के प्रमुख फैशन ब्रांड कैडिनी की ब्रांड एम्बेसेडर बन गई हैं. कैडिनी कलेक्शन में इटालियन शैली दिखती है और कम्पनी ने कहा है कि इतालवी लुक लिए हुए फाखरी इस ब्रांड के विज्ञापनों के साथ पूरा न्याय कर सकेंगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैडिनी दुनिया भर के 40 देशों में विस्तार ले चुका है. इस कम्पनी के हस्तनिर्मित सूट, जैकेट, कोट, शर्ट और पतलून काफी लोकप्रिय हैं और दुनिया भर में पसंद किए जाते हैं. कैडिनी के प्रोडेक्ट्स इंग्लैंड, भारत, मैक्सिको, रूस, अमेरिका और चीन समेत दुनिया के कई देशों में पसंद किए जाते हैं.

नरगिस फाखरी ने कहा, 'कैडिनी ने हमेशा मुझे अपने कपड़े, डिजाइन और पुरुषों के कलेक्शन के साथ आकर्षित किया है. मुझे लगता है कि पुरुष इन दिनों फैशन को गंभीरता से ले रहे हैं. कैडिनी ग्रेट कट, महान शैली और उत्तम कपड़े के साथ उपस्थिति की शक्ति को प्रतिबिंबित करती है जो कैडिनी मैन को भीड़ में भी अलग दिखाती है. मैं कैडिनी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे अपने ब्रांड का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना है.'

भारत में कैडिनी के प्रमुख रमेश पोद्दार ने कहा, 'नरगिस फाखरी को कैडिनी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन करने का निर्णय काफी सोच-समझकर लिया गया है. नरगिस फाखरी आज की आधुनिक महिला का प्रतिनिधित्व करती हैं. हम उनके साथ यह साझेदारी करके खुश हैं.'

(इनपुट आईएएनएस से)