भारत की लीडिंग इंटीग्रेटेड मल्टीमॉडल  लॉजिस्टिक कंपनी Gateway Distriparks Limited ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. साथ में निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया गया है. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 9 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 63.72 करोड़ रुपए रहा. टोटल रेवेन्यू में करीब 8 फीसदी की तेजी रही और यह 375 करोड़ रुपए रहा.

Gateway Distriparks Dividend Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 12.50 फीसदी यानी प्रति शेयर 1.25 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. यह वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पहला डिविडेंड है. 14 अगस्त को रिकॉर्ड डेट निश्चित किया गया है. अगले 30 दिनों के भीतर डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. 2 अगस्त के आधार पर कंपनी की डिविडेंड यील्ड 2.6 फीसदी है. यानी हर 100 रुपए के निवेश पर कंपनी हर साल 2.6 रुपए का डिविडेंड देती है. कंपनी का डिविडेंड पे-आउट करीब 95 फीसदी है. इसका मतलब कंपनी अपनी नेट प्रॉफिट से 95 फीसदी निवेशकों में बांट देती है.

Gateway Distriparks Q1 Results

Q1 रिजल्ट की बात करें तो PAT में 9.02 फीसदी की तेजी रही और यह 58.45 करोड़ रुपए से बढ़कर 63.72 करोड़ रुपए रहा. टोटल रेवेन्यू 8 फीसदी उछाल के साथ 375 करोड़ रुपए रहा. इसमें रेल रेवेन्यू में करीब 12 फीसदी की तेजी रही और यह 298.5 करोड़ रुपए रहा. CFS रेवन्यू में सालाना आधार पर 5.3 फीसदी की गिरावट रही और यह 76.4 करोड़ रुपए रहा.  EBITDA 10.66 फीसदी उछाल के साथ 100.55 करोड़ रुपए रहा.  प्रॉफिट बिफोर टैक्स 20.86 फीसदी उछाल के साथ 65.65 करोड़ रुपए रहा.

DII-FII ने भर-भर कर किया है निवेश

Gateway Distriparks देश की लीडिंग मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक कंपनी है.  कंपनी के पास ट्रेन सेट का फ्लीट है. 20-40 फीट का ISO कंटेनर ले जाने में कंपनी सक्षम है. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. असेट बेस मजबूत है. कैश रिजर्व हेल्दी है. नेट डेट बैलेंस में है. कंपनी का रेलवे के साथ लॉन्ग टर्म का स्ट्रैटिजिक संबंध है जो ग्रोथ को बढ़ावा देने वाला है. जून तिमाही के आधार पर इसमें  प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 32.3 फीसदी है. FII-DII के पास कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी है. उनकी हिस्सेदारी करीब 54% है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें