Shakti Pumps Stock Price: कम्प्रेशर्स, पंप और डीजल इंजन बनाने वाली शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड को हरियाणा सरकार से बड़ा ऑर्डर मिला है.  शक्ति पंप्स (Shakti Pumps) ने शुक्रवार (29 दिसंबर) को स्‍टॉक एक्‍सचेंज को बताया कि उसे हरियाणा रिन्यूएबल एनर्जी डिपार्टमेंट से 258 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. शक्ति पंप्स का स्‍टॉक साल 2023 में निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है. इस साल शेयर ने 155 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. साल 2023 के अंतिम कारोबारी दिन 29 दिसंबर को शेयर 3.10% बढ़कर 1034 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

258 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड (Shakti Pumps) ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसे हरियाणा रिन्यूएबल एनर्जी डिपार्टमेंट (HAREDA) से कुसुम-3 (KUSUM-3) के तहत 6,408 पंपों का दूसरा वर्क ऑर्डर मिलेगा. ऑर्डर की कुल वैल्यू लगभग 258 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें- ₹2 लाख की सरकारी मदद से शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई, 15 जनवरी आवेदन की अंतिम तारीख

Shakti Pumps Share Price History

शक्ति पंप्स (Shakti Pumps Stock Price) के शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. यह स्‍टॉक 2023 में पैसा ढ़ाई गुना कर चुका है. 5 दिनों में शेयर 4 फीसदी से ज्यादा बढ़ा जबकि 1 महीने में इसमें 3 फीसदी की तेजी आई है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 74 फीसदी रहा. एक वर्ष में इसमें 153 फीसदी का उछाल आया है.

ये भी पढ़ें- इस फूल की खेती से किसान की जिंदगी में आई खुशहाली, बढ़ गई कमाई, सरकार देती है 75% सब्सिडी

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)