Dividend Stock: बाजार बंद होने के बाद आईटी कंपनी केपीआईटी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (KPIT Technologies) ने बड़ी घोषणा की है.  KPIT Tech निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देगी. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि 30 जनवरी 2024 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होने वाली है. बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) की घोषणा पर विचार किया जाएगा. इस मल्टीबैगर KPIT Tech का शेयर बीते एक साल में निवेशकों को 110 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दे चुका है.

30 जनवरी को बोर्ड बैठक में डिविडेंड पर विचार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE को दी जानकारी के मुताबिक, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज (KPIT Technologies) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 30 जनवरी 2024 को होगी. इस बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) की घोषणा पर विचार किया जाएगा. साथ ही, 31 दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे. कंपनी के मुताबिक, अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट, अगर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा घोषित की गई, तो अलग से सूचित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- गुजरात में EV प्लांट लगाएगी ये कंपनी, ₹2000 करोड़ करेगी निवेश, 3 साल में 4100% दिया है रिटर्न

KPIT Technologies Share Price History

आईटी कंपनी केपीआईटी टेक्नोलॉजीज (KPIT Technologies Share Price) का शेयर बीते एक साल में 110 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. बीते एक साल में इस स्‍टॉक में निवेशकों का पैसा डबल हुआ है. जबकि तीन साल का ट्रैक देखें तो इसमें निवेशकों को 986 फीसदी का रिटर्न मिला है.  

स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 1,639.60 रुपये और 52 वीक लो लेवल 677.05 रुपये है. मंगलवार (9 जनवरी 2024) को शेयर 1516.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 41,575.28 करोड़ रुपये है. ग्लोबल ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स ने शेयर का टारगेट प्राइस 1,710 रुपये दिया है.

ये भी पढ़ें- Inox Wind को Navratna कंपनी से मिला 50 MW विंड प्रोजेक्ट का ठेका, 1 साल में दिया 350% से ज्यादा रिटर्न

कंपनी का बिजनेस

कंपनी ऑटोमोटिव कंपनियों को एम्बेडेड सॉफ्टवेयर और प्रोडक्ट इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रदान करती है. इसके इंजीनियरिंग सेंटर यूरोप, अमेरिका, जापान, चीन, थाईलैंड और भारत में हैं. 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 69.21 फीसदी बढ़कर 141.40 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 60 फीसदी बढ़कर (YoY) और 8 फीसदी (QoQ) बढ़कर 1208.86 करोड़ हो गया.