Hind Rectifiers Share Price: पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और रेलवे ट्रांसपोर्टेशन इक्विपमेंट बनाने वाली हिंद रेक्टिफायर्स (Hind Rectifiers) ने बड़ी जानकारी दी है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसे भारतीय रेलवे (Indian Railways) से  एक ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 73 करोड़ रुपये का है. कंपनी ने यह जानकारी शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद दी है. सोमवार को बाजार खुलने पर शेयर में एक्शन दिखेगा. 18 अक्टूबर को शेयर 9.14 फीसदी बढ़कर 1166.55 रुपये पर बंद हुआ है.

Hind Rectifiers Order: ₹73 करोड़ का वर्क ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि Hind Rectifiers को शुक्रवार (18 अक्टूबर) Indian Railways से 73 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर हासिल हुआ है. यह ऑर्डर वित्त वर्ष 2025-26 तक पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही, कंपनी के पास अब अपने इतिहास में सबसे अधिक लंबित ऑर्डर हैं, जिनकी कुल राशि 18 अक्टूबर 2024 तक लगभग 903 करोड़ रुपये होगी. इससे पहले, पिछले महीने 28 सितंबर को कंपनी को भारतीय रेलवे से 98 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था. 

ये भी पढ़ें- दिवाली तक मिलेगा बंपर रिटर्न, खरीद लें ये 5 Stock

बता दें कि हिंद रेक्टिफायर्स (Hind Rectifiers), जिसे हिरेक्ट के नाम से भी जाना जाता है, रेक्टिफायर इक्विपमेंट और सेमीकंडक्टर डिवाइस का अग्रणी निर्माता है. कंपनी रेलवे एप्लीकेशन के लिए उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला का उत्पादन करती है, जिसमें एसी इलेक्ट्रिक इंजन और एसी इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट शामिल हैं. अप्रैल 1958 में स्थापित, Hirect पावर सेमीकंडक्टर्स, पावर इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स और रेलवे ट्रांसपोर्टेशन इक्विपमेंट के डेवलपमेंट, डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग में विशेषज्ञता रखती है. भारतीय रेलवे कंपनी का सबसे बड़ा ग्राहक बना हुआ है, इसकी वजह इसकी पुरानी प्रतिष्ठा और लोकोमोटिव और कोच में मजबूत तकनीकी पेशकश है. 

Hind Rectifiers Share: 2 साल में 417% रिटर्न

Hind Rectifiers एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक हफ्ते में शेयर 32 फीसदी, 2 हफ्ते में 33 फीसदी, एक महीने में 42 फीसदी तक चढ़ चुका है. वहीं, बीते 3 महीने में स्टॉक ने 60 फीसदी, 6 महीने में 74 फीसदी और इस साल अब तक 122 फीसदी रिटर्न दिया है. एक साल में स्टॉक ने 212% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. जबकि पिछले 2 साल में शेयर 417% और 3 साल में 534 फीसदी बढ़ा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,175.70 रुपये है, जो इसने 18 अक्टूबर 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 366 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 1,999.22 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद Defence PSU पर आई बड़ी खबर, सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, 6 महीने में 105% दिया रिटर्न

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)