Railway PSU Stock: मल्टीबैगर सरकारी कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel Corporation of India Ltd) के शेयरों में शुक्रवार (23 अगस्त) को 7% से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई. शेयर में यह तेज उछाल तब आया जब कंपनी ने घोषणा की कि उसे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोमोशन बोर्ड से 52.66 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है. रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) ने निवेशकों को सालभर में 200% रिटर्न दिया है.

RailTel Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, रेलटेल (RailTel) को उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्यूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड से लाइव सीसीटीवी सर्विलांस, ​​आधार-आधारित बायोमेट्रिक इम्प्रोनेशन नियंत्रण सर्विसेज और लिखित परीक्षा और DV&PST के दौरान डिजिटल फिंगरप्रिंट और चेहरे की पहचान सेवाएं प्रदान करना शामिल है. यह ऑर्डर 52,66,30,075 रुपये है.  इस ऑर्डर को 31 अगस्त 2024 तक पूरा करना है.

RailTel Q1 Results

जून तिमाही में RailTel ने नेट प्रॉफिट में 25% की बढ़ोतरी दर्ज की, जो ₹48.67 करोड़ रहा. इस तिमाही में रेलटेल का परिचालन राजस्व 19% बढ़कर ₹558 करोड़ हो गया. परिचालन स्तर पर, जून तिमाही में EBITDA 14.8% बढ़कर ₹103 करोड़ हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह ₹90 करोड़ थी.

RailTel Share History

मल्टीबैगर Railway PSU स्टॉक की परफॉर्मेंस देंखे तो एक हफ्ते में शेयर 4%, दो हफ्ते में 6%, 3 महीने में 14% और 6 महीने में 21 फीसदी बढ़ा है. इस मल्टीबैगर स्टॉक में इस साल अब तक 40% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है और पिछले 12 महीनों में 200% चढ़ा है. पिछले 2 वर्ष में शेयर में 420 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. रेलटेल के शेयर अपने ऑल टाइम हाई ₹617.80 से 22% नीचे हैं, जो 12 जुलाई 2024 को पहुंचा था. रेलवे पीएसयू का मार्केट कैप 15,878.43 करोड़ रुपये है.