Mazagaon Dock Shipbuilders Limited Turnover: सार्वजनिक क्षेत्र की मिनिरत्न डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक लिमिटेड (MZDL Turnover) के लिए वित्त वर्ष 2024 बेहद यादगार रहा है. कंपनी के टर्नओवर में लगभग 20 फीसदी का उछाल आया. मझगांव डॉक ने शेयर बाजार को ये जानकारी दी है. गौरतलब है कि मल्टीबैगर डिफेंस पीएसयू की ऑर्डर बुक में पिछले एक साल में सुधार आया है. मझगांव डॉक के मैनेजिंग डायरेक्टर ने इस साल फरवरी में कहा था कि वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी को सात हजार करोड़ रुपए के नए ऑर्डर मिले हैं.

Mazgaon Dock Shipbuilders Limited Turnover: 9400 करोड़ रुपए हुआ डिफेंस पीएसयू का टर्नओवर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मझगांव डॉक ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का टर्नओवर लगभग 9400 करोड़ रुपए (प्रोविजनल और अनऑडिटेड) है.  वित्त वर्ष 2022-23 में ये 7827.18 करोड़ रुपए था. ऐसे में पिछले एक साल में कंपनी के टर्नओवर में लगभग 1572.82 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है. गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में मिनिरत्न डिफेंस पीएसयू का नेट प्रॉफिट 77 फीसदी बढ़कर 626.8 करोड़ रुपए हो गया था. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 354 करोड़ रुपए था.  

Mazgaon Dock Shipbuilders Limited Turnover: तीसरी तिमाही में 30 फीसदी तक बढ़ा था ऑपरेटिंग रेवेन्यू

वित्त वर्ष 2023-2024 की तीसरी तिमाही में मझगांव डॉक के ऑपरेटिंग रेवेन्यू में 30 फीसदी बढ़ोत्तरी (YOY) हुई थी. ये 1,815.9 से बढ़कर 2,362.5 करोड़ रुपए हो गया था. इसके अलावा सालाना आधार पर कामकाजी मुनाफा भी 82 फीसदी बढ़कर 539 करोड़ रुपए हो गया था. इसके अलावा कंपनी के मार्जिन में भी 22.8 फीसदी का सुधार आया था. आपको बता दें कि मझगांव डॉक पर सरकार की 84.83 फीसदी शेयर होल्डिंग है.

Mazgaon Dock Shipbuilders Limited Turnover: पांच दिन में 11.46 फीसदी तक चढ़ा शेयर, एक साल में शेयर ने दिया 226 फीसदी रिटर्न  

मझगांव डॉक का शेयर सोमवार को 2.18 फीसदी चढ़कर 2,248.45 रुपए पर बंद हुआ है. वहीं, पिछले पांच दिन में शेयर में 11.46 फीसदी की तेजी देखी गई. मझगांव डॉक का 52 वीक हाई 2492.00 रुपए और 52 वीक लो 680.10 रुपए है. मल्टीबैगर डिफेंस पीएसयू मझगांव डॉक का शेयर पिछले एक साल में निवेशकों को 227.64 फीसदी तक का रिटर्न दे चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 45.42 हजार करोड़ रुपए है.