मल्टीबैगर डिफेंस कंपनी को मिला बड़ा ठेका, इस साल मिले 9,801 करोड़ के ऑर्डर; शेयर पर रखें नजर
BEL Share Price: नवरत्न रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने 973 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर हासिल किए हैं. कंपनी ने सोमवार (23 दिसंबर) को इसकी जानकारी दी.
BEL Share Price: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी BEL (Bharat Electronics Limited) को बड़े ऑर्डर मिले हैं. नवरत्न रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने 973 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर हासिल किए हैं. कंपनी ने सोमवार (23 दिसंबर) को इसकी जानकारी दी.
कंपनी को इन ऑर्डर्स में मेट्रो रेल के लिए प्लेटफॉर्म स्क्रीन दरवाजे, रेडार, संचार उपकरण, जैमर, सोनार अपग्रेड, सेटेलाइट कम्युनिकेशन टर्मिनल, परीक्षण स्टेशन, और कलपुर्जों व सेवाओं की आपूर्ति के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं.
BEL की बड़ी ऑर्डर बुक
इन नए ऑर्डर्स के साथ, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने चालू वित्तीय वर्ष में कुल ₹9801 करोड़ के ऑर्डर बुक किए हैं. यह ऑर्डर्स रक्षा और गैर-रक्षा परियोजनाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं, जो कंपनी की मजबूत उत्पादन क्षमता और भरोसेमंद तकनीकी क्षमताओं को दर्शाते हैं.
BEL को मिलने वाले ऑर्डर्स में मेट्रो रेल प्लेटफॉर्म स्क्रीन दरवाजे, रेडार और संचार उपकरण, जैमर और साधक उपकरण, उन्नत पनडुब्बी सोनार और सेटेलाइट कम्युनिकेशन टर्मिनल्स (Satcom) जैसी चीजें शामिल हैं. BEL भारतीय रक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. इन ऑर्डर्स से कंपनी की वित्तीय स्थिरता और बाजार में उसकी स्थिति और मजबूत होने की संभावना है. नए ऑर्डर्स की घोषणा निवेशकों के लिए एक सकारात्मक संकेत है. कंपनी का बढ़ता ऑर्डर बुक यह दर्शाता है कि भविष्य में BEL की आय और लाभप्रदता में वृद्धि की संभावनाएं मजबूत हैं.
BEL Share Price History
अगर डिफेंस कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इसमें अगस्त महीने के बाद से ही एक रेंज में कंसॉलिडेशन दिख रहा है. शेयर पिछले 6 महीनों में 5 पर्सेंट गिरावट पर चल रहा है. इस साल इसमें 59% और पूरे 1 साल में 61% की तेजी आई है. वहीं, पिछले 5 सालों में शेयर ने 785% का रिटर्न दे चुका है. वहीं, 1999 में अपनी लिस्टिंग के बाद से शेयर 133,581.82% का रिटर्न दे चुका है.