MTNL's bank account became NPA:  सरकारी टेलीकॉम कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) का बैंक अकाउंट NPA हो गया है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank) ने बकाया भुगतान न करने पर कर्ज में डूबी सरकारी दूरसंचार MTNL के सभी खातों पर रोक (फ्रीज) लगा दी है. MTNL ने यूनियन बैंक समेत 6 बैंकों से कुल 5,573.52 करोड़ रुपये का लोन जुटाया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MTNLने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में दूरसंचार कंपनी ने कहा, ‘‘यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 21 अगस्त के अपने पत्र के जरिये MTNL को बताया है कि उसका अकाउंट 12 अगस्त, 2024 से गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) में डाल दिया गया है. इस वजह से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ हमारे सभी खाते अपने-आप ही फ्रीज हो गए हैं.’’ अगस्त की शुरुआत में MTNL ने शेयर बाजारों को बताया था कि उसने 422.05 करोड़ रुपये के बैंक लोन रिपेमेंट डिफॉल्‍ट किया है. 

MTNL ने किस बैंक से कितना लिया लोन 

  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 155.76 करोड़ रुपये
  • भारतीय स्टेट बैंक को 140.37 करोड़ रुपये
  • बैंक ऑफ इंडिया को 40.33 करोड़ रुपये
  • पंजाब एंड सिंध बैंक को 40.01 करोड़ रुपये
  • पंजाब नेशनल बैंक को 41.54 करोड़ रुपये
  • यूको बैंक को 4.04 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है

दूरसंचार कंपनी ने इन बैंकों से कुल 5,573.52 करोड़ रुपये का लोन जुटाया था. घाटे में चल रही दूरसंचार कंपनी ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों से कुल 7,873.52 करोड़ रुपये उधार लिए हैं और कंपनी का कुल लोन 31,944.51 करोड़ रुपये है.