MTNL पर बड़ा संकट, लाइसेंस फीस नहीं चुकाने पर अगले महीने बंद हो सकती हैं सेवाएं
घाटे में चल रही सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी महानगर दूरसंचार निगम लिमिटेड अगले महीने एक बड़े संकट से गुजरने वाली है.
घाटे में चल रही सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी महानगर दूरसंचार निगम लिमिटेड (MTNL) अगले महीने एक बड़े संकट से गुजरने वाली है. एमटीएनएल का लाइसेंस 6 अप्रैल को खत्म हो जाएगा और आगे लाइसेंस जारी रखने के लिए उसे 11000 करोड़ रुपये का भुगतान करना है. अगर कंपनी को दूरसंचार विभाग से राहत नहीं मिली तो एमटीएमएल ग्राहकों पर इसका असर हो सकता है.
एमटीएमएल ने हालांकि दूरसंचार विभाग को भेजे पत्र में कहा है कि उसे लाइसेंस जारी करने की तारीख 5 अप्रैल 1999 की जगह 11 जनवरी 2001 मानी जानी चाहिए. ऐसे में कंपनी की रिन्यूवल डेट 2021 में आएगी और उसे करीब दो साल का अतिरिक्त समय मिल जाएगा.
एमटीएमएल ने दिल्ली और मुंबई में अपनी सेवाओं की शुरुआत 1999 में की थी. हालांकि कंपनी का कहना है कि उसने अपनी सेवाओं की शुरुआत बेसिक सर्विस लाइसेंस से की थी, न कि सेल्युलर मोबाइल टेलीफोनी लाइसेंस से, जो लाइसेंस उसे जनवरी 2001 में मिला.