सरकारी दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल को एकल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 832.26 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में उसे 639 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तीसरी तिमाही में उसका घाटा इससे पिछली तिमाही में हुए घाटे की तुलना में कम है. चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में उसे करीब 859 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. 

समीक्षाधीन अवधि में एमटीएनएल की कुल आय 692.42 करोड़ रुपये रही. यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही की आय से 18.7 प्रतिशत कम है. 2017-18 की तीसरी तिमाही में उसकी आय 852.64 करोड़ रुपये थी. 

इस दौरान, उसका कुल खर्च 2017-18 की तीसरी तिमाही में 1,491.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 2018-19 की तीसरी तिमाही में 1,524.6 करोड़ रुपये हो गया.