प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) और लॉकडाउन (Lockdown) के बीच अर्थव्यवस्था (Economy) पर पड़े असर को देखते हुए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है. माना जा रहा है कि इस पैकेज से MSME उद्योगों को काफी राहत मिलेगी. इस पैकेज के पहले सरकार की ओर से MSME उद्योगों के लिए एक और राहत का ऐलान किया गया है. सरकार ने सूक्ष्म,लघु एंव मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) के तहत एक चैंपियन्स पोर्टल (Champions portal) शुरु किया है. ये पोर्टल सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्योगों के लिए आधुनिक टैक्नॉलाजी (Modern technology) के साथ शुरू किया गया पोर्टल है. इसका उद्देश्य एमएसएमई उद्योगों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी (Competitive) बनाने ,उत्पादों की क्वालिटी बेहतर के साथ ही उद्योगों को चलाने में आने वाली प्रशासनिक (Administrative) दिक्कतों को दूर करना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छोटे उद्योगों को मिलेगी मदद 

आधुनिक टेक्लॉनिजी के साथ शुरू किए गए इस पोर्टल का उद्देश्य छोटो उद्योगों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना है. इसी के चलते इसका नाम चैंपियन्स पोर्टल रखा गया है. इस पोर्टल के जरिए  MSME उद्योगों से जुड़ी सभी जानकारियां एक जगह मिल जाएगी.  

पोर्टल को टेस्टिंग के लिए शुरू किया गया 

MSME मंत्रालय के नए सचिव एके शर्मा ने 30 अप्रैल को पदभार ग्रहण करते समय ही यह संकेत दिए थे कि इस मुश्किल समय में उद्योगों की मदद करने के लिए एक आईसीटी आधारित पोर्टल बनाया जाएगा जो उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कारेाबारी क्षमता बढाने में मदद करेगी इस पोर्टल का प्रायोगिक परीक्षण 9 मई को शुरु किया गया है.  

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

NIC की मदद से तैयार हुआ है पोर्टल

यह एक टेक्लॉनिजिकल पैक नियंत्रण कक्ष-सह-प्रबंधन सूचना प्रणाली है जिसे टेलीफोन, इंटरनेट और वीडियो कॉन्फ्रेंस जैसे आईसीटी टूल्स के अलावा, आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग द्वारा सक्षम बनाया गया है. इसे भारत सरकार की मुख्य केन्द्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (CPGRAMS) और एमएसएमई मंत्रालय की अन्य वेब साइटों  के साथ सीधे जोडा गया है. इस पूरे system को बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के NIC की मदद से स्वदेशी तकनीक से विकसित किया गया है. इसका Physical infrastructure रिकॉर्ड समय में मंत्रालय में ही तैयार किया गया है.  

 

सूचना प्रणाली में कंट्रोल रूम का एक नेटवर्क हब एंड स्पोक मॉडल में बनाया गया है. हब नई दिल्ली में MSME सचिव के कार्यालय में स्थित है और राज्यों में ​मंत्रालय के अलग अलग कार्यालयों को इससे जोड़ा गया है. इस कंट्रोल सिस्टम के हिस्से के रूप में अब तक, 66 राज्यों में स्थानीय स्तर के कंट्रोल रूम बनाए जा चुके हैं.  

 

इस पोर्टल का एक विस्तृत Operating Procedure जारी किया गया है, यहां खास तौर पर अधिकारियों की अनुक्ति की गई है.  9 मई को चैंपियंस सिस्टम का परीक्षण शुरू किया गया.  इस मौके पर देश के लगभग 120 स्थानों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जोड़ा गया था.