बाजार में गिरावट के बावजूद मदरसन सुमी के शेयरों में तेजी का क्या है राज?
ऑटो पार्ट्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी मदरसन सुमी के शेयरों में बुधवार को कारोबार के दौरान काफी एक्टिविटी देखने को मिली.
ऑटो पार्ट्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी मदरसन सुमी के शेयरों में बुधवार को कारोबार के दौरान काफी एक्टिविटी देखने को मिली. बाजार में गिरावट के बावजूद मदरसन सुमी के शेयर 3.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 122.35 पर बंद हुए. आखिर ये तेजी देखने को क्यों मिली. इस बारे में जी बिजनेस संवाददाता देवांशी अशर ने बताया कि मदरसन सुमी में पिछले 2-3 सत्र से लगातार खरीदारी आती हुई दिख रही है. इस तेजी के कई कारण हैं. जिनमें सबसे पहली वजह सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल को बूस्ट देना है.
उन्होंने बताया, 'जबसे सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को बूस देने की बात कही है, तबसे कन्ज्यूमर सेंटीमेंट्स काफी सुधरते हुए दिखे हैं. माना ये जा रहा है कि इसका सबसे अधिक फायदा मदरसन सुमी को होगा.' मदरसन सुमी को फोर व्हीलर सेग्मेंट में तो फायदा होता हुआ दिख रहा है, साथ ही टू व्हीलर सेग्मेंट में जो इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च होंगे, उनका फायदा भी मदरसन सुमी को मिलेगा.
इसके अलावा जानकारों का मानना है कि बीएस-6 नियम लागू होने का भी सबसे अधिक फायदा मदरसन सुमी को होगा. नए नियमों से कंपनी द्वारा बनाए जाने वाले वायर हार्निस की कीमतें 20-50% तक बढ़ेंगी. इसके साथ ही वायर हार्निस का इस्तेमाल भी काफी अधिक बढ़ जाएगा.
इस समय मदरसन सुमी के वैल्युएशन्स काफी आकर्षक हो चुके हैं. ऑटो सेक्टर में ग्लोबल मंदी के चलते मदरसन सुमी के शेयरों में इस साल 30% तक की गिरावट आ चुकी है. उसके पास 1.47 लाख करोड़ रुपये की मजबूत आर्डर बुक है.
ऑटो सेक्टर पर क्रेडिट सुईस की बुधवार को आई रिपोर्ट में मदरसन सुमी पर दोबारा फोकस करने की सलाह दी गई है और उसने कंपनी पर रुख पॉजिटिव कर दिया है. माना जा रहा है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही से कंपनी के मार्जिन में भी सुधार दिखने लगेंगे.