प्लास्टिक बैन पर Mother Dairy का बड़ा ऑफर, दूध पर 4 रुपए तक की छूट
मदर डेयरी (Mother Dairy) ने 2020 तक 25 राज्यों से 830 टन प्लास्टिक इकट्ठा करने और उसका रीसाइकिल करने का टारगेट तय किया है.
प्लास्टिक के उपयोग पर अंकुश लगाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के बाद देश की प्रमुख डेयरी कंपनी मदर डेयरी (Mother Dairy) ने प्लास्टिक की थैली (Plastic Bag) वाले दूध के बजाय टोकन मशीन (Token Machine Milk) से दूध बिक्री पर बड़ी छूट देकर इसको प्रोत्साहित करने और होम डिलिवरी (Home Delivery) जैसी पहल शुरू की है.
मदर डेयरी (Mother Dairy) ने 2020 तक 25 राज्यों से 830 टन प्लास्टिक इकट्ठा करने और उसका रीसाइकिल करने का टारगेट तय किया है.
मदर डेयरी के मुताबिक, टोकन से होने वाली दूध की बिक्री को बहुत प्रोत्साहित करने के लिए प्रति लीटर 4 रुपये की छूट भी दे रहे हैं ताकि ग्राहकों में टोकन के माध्यम से दूध खरीदने का प्रचलन बढ़े. इसके अलावा मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में होम डिलिवरी मॉडल पर काम शुरू कर रही है. इसके लिए मोबाइल डिलिवरी वैन बढ़ाई जाएंगी.
पोषण की समस्या को ध्यान में रखकर, मदर डेयरी पहले से ही टोकन से बेचे जाने वाले दूध में विटामिन ए और डी का सम्मिश्रण सुलभ करा रही है. विटामिन ए सम्मिश्रण का काम वर्ष 1986 में शुरू किया गया था जबकि विटामिन डी सम्मिश्रण का काम वर्ष 2016 में शुरू किया गया है.
देखें ज़ी बिज़नेस LIVE TV
मदर डेयरी किसानों से 44-45 रुपये लीटर के भाव से दूध खरीदती है और प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने के मकसद से टोकन के जरिये दूध की बिक्री 40 रुपये लीटर के भाव करती है. मदर डेयरी की सालाना दूध उत्पादन क्षमता 10 लाख टन होने के कारण ग्राहकों को दी जाने वाली इस छूट से कंपनी पर सालाना 140 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.