एमएमसीजी कंपनी मोदी नेचुरल्स ने रेडी-टू-कुक फूड सेगमेंट में अच्छी क्वालिटी का पॉपकॉर्न 'पिपो' लांच किया है. इसे पहले शहरों में पसंद किए जाने फ्लेवर में लांच किया गया, जिसे उपभोक्ताओं ने हाथों-हाथ लिया था. अब कंपनी ने इसका देशी फ्लेवर उतारा है, जिसे 'देशी कॉकटेल' नाम दिया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोदी नेचुरल्स लि. के कार्यकारी निदेशक अक्षय मोदी ने कहा, "भारत दुनिया भर में अपने बेहतरीन मसालों के लिए जाना जाता है और पिपो ने इन्हीं मसालों में से बेहतरीन स्वाद को चुनकर पॉपकॉर्न में मिलाया है. देशी कॉकटेल फ्लेवर सभी उम्र समूह के लोगों को पसंद आएगा. कोई भी अब अपना पसंदीदा पॉपकॉर्न पिपो ऑनलाइन खरीद सकता है. "

पिपो पॉपकॉर्न के साथ एक सीजनिंग सैशे दिया जाता है, जिसका नाम 'टेस्ट बॉम' रखा गया है. इसे मिलाने के बाद पॉपकॉर्न का स्वाद बढ़ जाता है. 

मोदी ने कहा, "पिपो पॉपकॉर्न बनाने में उच्च गुणवत्ता वाले अमेरिकी मकई का प्रयोग किया जाता है. इसमें कोलेस्ट्रॉल नहीं है और गुड फाइबर और अन्य पोषक तत्व हैं. पिपो पॉपकॉन को तैयार करना बेहद आसान है और यह महज 2-3 मिनटों में तैयार हो जाता है. इसके हरेक पैक के साथ टेस्ट बड दिया गया है, जो स्वाद को कई गुणा बढ़ा देता है."

(इनपुट आईएएनएस से)