सरकारी योजना का फायदा लेने की होड़! ₹17,000 करोड़ की स्कीम के लिए अबतक देश-दुनिया की 58 कंपनियों का रजिस्ट्रेशन
सरकार ने IT हार्डवेयर के लिए PLI योजना 2.0 के अंतर्गत आवेदन करने की आखिरी तारीख दो बार बढ़ाई है और अब 30 अगस्त की समय सीमा तय की है.
टॉप ग्लोबल कंपनियों समेत करीब 58 कंपनियों ने आईटी हार्डवेयर PLI (प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव) के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. IT हार्डवेयर के लिए सरकार 17,000 करोड़ रुपये की PLI योजना लेकर आई है. सरकार ने IT हार्डवेयर के लिए PLI योजना 2.0 के अंतर्गत आवेदन करने की आखिरी तारीख दो बार बढ़ाई है और अब 30 अगस्त की समय सीमा तय की है.
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के सचिव अलकेश कुमार शर्मा ने कहा कि IT हार्डवेयर के लिए PLI योजना 2.0 को उम्मीद से बेहतर प्रतिक्रिया मिली है. शर्मा ने इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित एक प्रोग्राम से इतर कहा, ‘‘स्कीम के लिए कराने की अंतिम तारीख 30 अगस्त है. 58 कंपनियों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन कराया है.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या सभी टॉप ग्लोबल कंपनिया ने रजिस्ट्रेशन कराया है. शर्मा का जवाब सकारात्मक था. साथ ही उन्होंने कहा कि कई घरेलू कंपनियों ने भी इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
लैपटॉप, टैबलेट प्रोडक्शन को मिलेगा बूस्ट
आईटी हार्डवेयर के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव (PLI) योजना 2.0 में लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पीसी, सर्वर और अल्ट्रा-स्मॉल फॉर्म फैक्टर उपकरण शामिल हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मई में टैबलेट और लैपटॉप जैसे आईटी हार्डवेयर की घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए 17,000 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन को मंजूरी दी थी. इस स्कीम के चलते अगले 6 साल में 3.35 लाख करोड़ का इंक्रिमेंटल प्रोडक्शन का लक्ष्य है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें