Xiaomi के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने बताया कि कंपनी जल्द ही Mi LED TV 4APRO32 को लॉन्च करने जा रही है. 32 इंच स्क्रीन वाले इस टीवी की कीमत 12,999 रुपये है. इस टीवी की सेल फ्लिपकार्ट पर 7 मार्च को शुरू होगी. टीवी में एचडी डिस्पे है और ये लेटेस्ट एम्लॉजिक 64-बिट प्रोसेसर से लैस है. टीवी में 20W ks स्पीकर हैं और इसमें 7 लाख घंटे से अधिक का कंटेंट है. ये टीवी गूगल प्ले, क्रोमकास्ट, यू ट्यूब और गूगल असिस्टेंस से भी लैस है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नंबर वन स्मार्ट टीवी ब्रांड

Xiaomi Mi TV अपनी कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स की वजह से भारतीय ग्राहकों के बीच लोकप्रिय बना हुआ है. बीते साल दिवाली में कंपनी ने Mi TV की बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया और इसके साथ ही इंटरनेशन डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) ने 2018 की तीसरी तिमाही में भी उसे भारत का नंवर वन स्मार्ट टीवी ब्रांड बताया है.

मनु कुमार जैन ने बताया, 'आईडीसी के मुताबिक 2018 की तीसरी तिमाही में Mi TV भारत का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड है.' उन्होंने बताया कि बीते साल दीवाली सेल के दौरान Mi TV की कुल 400 यूनिट की बिक्री हुई.