वेटनरी इस्तेमाल के लिए इन दवाओं पर रोक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
वेटनरी इस्तेमाल के लिए होने वाले दो दवाओं पर सरकार ने रोक लगा दी है. इनके सभी फॉर्मूलेशन पर भी रोक लगा दी गई है.
Ban of Medicine: वेटनरी इस्तेमाल के लिए होने वाले दो दवाओं पर सरकार ने रोक लगा दी है. इनके सभी फॉर्मूलेशन पर भी रोक लगा दी गई है. DTAB की सलाह पर सरकार ने यह फैसला लिया है. जिन दवाओं पर रोक लगाई गई उनमें Ketoprofen और Aceclofenac है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिया फैसला
वेटनरी इस्तेमाल के लिए होने वाले Ketoprofen और Aceclofenac पर पूरी तरीके से रोक लगा दी गई है. इनके सभी फॉर्मूलेशन पर भी रोक लगा दी गई है. अब किसी भी फॉर्म में दोनों दवा का उत्पादन, बिक्री, डिस्ट्रीब्यूशन और स्टोरेज पर रोक लग गई है. यह फैसला Drugs Technical Advisory Board की तरफ से लिया गया. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है.
किन बीमारियों का होता है इलाज
इन दवाइयों का इस्तेमाल जानवरों में दर्द, बुखार, सूजन, सर्जरी में इस्तेमाल किया जाता है.