Miniratna Company: मिनिरत्न कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने गुजरात पावर कॉर्पोरेशन के लिए 4000 करोड़ रुपए का करार किया है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि यह राशि 750 MW के कुप्पा पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट को फंड करने के लिए खर्च की जाएगी. यह शेयर 67 रुपए (NHPC Share Price) पर बंद हुआ और इंट्राडे में इसने ऑल टाइम हाई बनाया है. एक महीने में यह शेयर 20 फीसदी उछल चुका है.

4000 करोड़ रुपए का करार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 4000 करोड़ रुपए की राशि वित्त वर्ष 2024-25 में खर्च की जाएगी. NHPC एक पब्लिक सेक्टर हाइड्रो पावर कंपनी है. कंपनी की स्थापना 1975 में की गई थी और इसे मिनिरत्न का दर्जा मिला हुआ है. हाइड्रो पावर से संबंधित यह हर तरह का काम करती है. कंपनी ने सोलर और विंड पावर सेगमेंट में भी डायवर्सिफाई किया है.

क्या करती है कंपनी?

कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंपनी के 24 पावर स्टेशन अंडर ऑपरेशन हैं. 9 प्रोजेक्ट्स अंडर कंस्ट्रक्शन हैं. 6 प्रोजेक्ट्स अंडर डेवलपमेंट्स हैं.  1 सितंबर 2009 को यह कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी. डिविडेंड यील्ड 2.75 फीसदी है.

NHPC Share Price History

NHPC का शेयर 67 रुपए पर बंद हुआ और इसने 69 रुपए का इंट्राडे हाई बनाया जो इसका सर्वोच्च स्तर है. कंपनी का मार्केट कैप 67650 करोड़ रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक में 20 फीसदी, एक साल में 70 फीसदी और 3 साल में 190  फीसदी का रिटर्न दिया है.