LED डिस्प्ले बनाने वाली कंपनी को रेलवे से मिला ऑर्डर, सालभर में दिया है 153% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
MIC Electronics Ltd Order Details: एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (MIC Electronics Ltd) को उत्तर रेलवे के फिरोजपुर डिवीजन से तीन करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है.
MIC Electronics Ltd Order Details: एलईडी डिस्प्ले बोर्ड बनाने वाली कंपनी एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (MIC Electronics Ltd) को उत्तर रेलवे के फिरोजपुर डिवीजन से प्रमुख और महत्वपूर्ण स्टेशनों पर कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड इंस्टॉल के लिए ऑर्डर मिला है. कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में इसके बार में जानकारी दी है. कंपनी ने इस ऑर्डर को टेंडर प्रोसेस के जरिए हासिल किया है. इस ऑर्डर की कुल कीमत 3,04,95,149.54 रुपए है.
MIC Electronics Ltd Order Details: उत्तर रेलवे के फिरोजपुर डिविजन से मिला ऑर्डर
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक ऑर्डर उत्तर रेलवे के फिरोजपुर डिवीजन द्वारा दिया गया है. यह पूरी तरह से घरेलू इकाई द्वारा है और इसे अगले नौ महीनों में पूरा किया जाएगा. ऑर्डर की नियम और शर्तें इसे अमल में लाने के समय तय की जाएंगी. कंपनी को ये ऑर्डर को 9 महीनों के अंदर पूरा करना होगा. इसके अलावा कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि पश्चिम रेलवे के राजकोट डिवीजन से हापा स्टेशन पर DWK PF-1 CGDB और IPIS सिस्टम के लेटर ऑफ कंप्लीशन/इंस्टॉलेशन सर्टिफिकेट भी मिला है.
MIC Electronics Ltd Order Details: प्रमोटर या फिर प्रमोटर ग्रुप की नहीं है सीधी हिस्सेदारी
एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के पास घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर कई टेक्निकल प्रोजेक्ट्स में विशेषज्ञता है. इस प्रोजेक्ट में कंपनी के प्रमोटर या प्रमोटर ग्रुप की किसी भी तरह की सीधी हिस्सेदारी नहीं है, और यह ऑर्डर संबंधित पार्टी लेनदेन के अंतर्गत नहीं आता है. गौरतलब है कि एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अपनी वित्तीय स्थिति में जबरदस्त सुधार दर्ज किया है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया है.
MIC Electronics Ltd Order Details: सोमवार को तेजी के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में 153.78 फीसदी दिया रिटर्न
सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर BSE पर 0.40 अंकों के उछाल के साथ 49.64 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर कंपनी का शेयर 0.44 अंकों की तेजी के साथ 49.74 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 59.80 रुपए और 52 वीक लो 18.10 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 37.21 फीसदी और पिछले एक साल में 153.78 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 1.10 हजार करोड़ रुपए है.