₹12000 तक के ऑफ पर यहां बिक रहे स्मार्टफोन, Mi लेकर आया स्पेशल सेल
शाओमी की इस सेल में Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन 9999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन पर आपको 6000 रुपये तक का ऑफ मिलेगा.
चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी शाओमी (Xiaomi) साल के आखिर में एक खास सेल Mi fan sale लेकर आई है. इस सेल में आप 12000 रुपये तक के ऑफ पर Mi स्मार्टफोन और दूसरे डिवाइस खरीद सकते हैं. यह सेल 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2019 तक वैलिड है. इस सेल में एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. एमआई के कई स्मार्टफोन आप काफी सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं. mi.com वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 12000 रुपये तक का ऑफ आपको POCO F1 स्मार्टफोन पर मिलेगा. यह फोन आप महज 14999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी वास्तविक कीमत 24999 रुपये है.
सेल में बिक रहे ये सामान
एमआई फैन सेल में आप स्मार्टफोन, स्मार्ट बल्ब, जूते, इयरफोन, ब्लुटूथ इयरफोन, एमआई बैंड, ब्लुटूथ स्पीकर, पॉल्यूशन मास्क, होम सिक्योरिटी कैमरा, स्मार्ट टीवी, वायरलेस हेडफोन और दूसरी कई चीजें काफी आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं. POCO F1 स्मार्टफोन पर नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है.
सेल में खरीदारी का ऑप्शन
शाओमी की इस सेल में Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन 9999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन पर आपको 6000 रुपये तक का ऑफ मिलेगा. इसी तरह, Redmi 7A को 4,999 रुपये, Redmi K20 को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इन पर क्रमश: 1500 रुपये और 3000 रुपये तक का ऑफ मिल रहा है. Redmi K20 Pro स्मार्टफोन को 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी वास्तविक कीमत 28999 रुपये है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
एमआई बैंड 3 (Mi Band 3) को 1599 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी वास्तविक कीमत 2199 रुपये है. इसी तरह, Sports Shoes 2 जूते 2499 रुपये में खरीदे जा सकते हैं. इसकी वास्तविक कीमत 3999 रुपये है. इसी तरह, Mi LED TV 4A Pro 80cm (32) टीवी महज 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी वास्तविक कीमत 14999 रुपये है. साथ ही Mi AirPOP PM2.5 Anti-Pollution Mask(Pack of 2) महज 249 रुपये में उपलब्ध हैं. इसकी वास्तविक कीमत 349 रुपये है.