Meta CEO New Announcement: US में मंदी के डर के बीच फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta ने नई हायरिंग पर रोक लगा दी है. CEO मार्क ज़करबर्ग ने एक वीकली Q&A सेशन में कंपनी के कर्मचारियों के सामने यह अनाउंस किया कि मेटा में नई हायरिंग रोकी जा रही है और आगे छंटनी भी की जा सकती है. Bloomberg की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ज़करबर्ग ने कंपनी के स्टाफ से कहा कि अधिकतर टीमों का बजट भी घटाया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट के मुताबिक, इस सेशन में ज़करबर्ग ने अपने कर्मचारियों से कहा कि "मैंने उम्मीद किया था कि इकोनॉमी अभी तक काफी संभल जाएगी, लेकिन जैसा कि अभी हम देख पा रहे हैं, उस हिसाब से ऐसा लग नहीं रहा, तो हम थोड़ा कंजर्वेटिव तरीके से आगे की प्लानिंग कर रहे हैं."

जानकारी है कि ज़करबर्ग जुलाई में ही कहा था कि "हमारा लक्ष्य अगले एक साल में धीरे-धीरे हेडकाउंट कम करना है. बहुत सी टीमों में छंटनी होने वाली है, ताकि हम कंपनी के भीतर एनर्जी दूसरे एरियाज़ में शिफ्ट कर सकें."

Meta ने कुछ महीने पहले कहा था कि वो मैनेजमेंट रोल्स के लिए हायरिंग धीमे करने वाली है, और यहां समर इंटर्न्स को भी फुल-टाइम जॉब के लिए एक्स्टेंड करना बंद कर दिया गया है. ज़करबर्ग ने इसपर कहा था कि "हम यह तय करना चाहते हैं कि ऐसे रोल्स के लिए लोगों को अपनी टीम में न ऐड करें, जहां अगले साल वो रोल न हो."

ज़करबर्ग ने यह भी कहा था कि मेटा 2023 के अंत तक आज के मुकाबले कुछ छोटी हो जाएगी. उन्होंने यह भी माना कि कंपनी का रेवेन्यू पहले जैसा नहीं है. उन्होंने कहा कि "कंपनी के पहले 18 सालों में हमने हर साल बढ़ोतरी की, लेकिन पिछले कुछ वक्त में हमारा रेवेन्यू पहली बार थोड़ा नीचे आया है."