Meesho Layoffs: कंपनी ने 250 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला, छंटनी के पीछे बताई ये वजह
घरेलू सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो के कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा हैं. 5 मई शुक्रवार को 251 कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया गया है, जो कंपनी के कुल कर्मचारियों का 15 परसेंट है,शुक्रवार को कंपनी के को - फाउंडर (CEO) विदित आत्रे ने एक ईमेल के जरिए इसकी जानकारी दी. उन्होंने ईमेल में लिखा की यह बड़ा फैसला कंपनी को ज्यादा लाभ हासिल करने के लिए लिया जा रहा हैं. उन्होंने ये भी कहा कि हम लगातार अधिक लाभ पाने के लिए छोटे संगठनात्मक ढांचो के साथ काम करना चाहते हैं.
Meesho Layoffs: घरेलू सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो के कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा हैं. 5 मई शुक्रवार को 251 कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया गया है, जो कंपनी के कुल कर्मचारियों का 15 परसेंट है,शुक्रवार को कंपनी के को - फाउंडर (CEO) विदित आत्रे ने एक ईमेल के जरिए इसकी जानकारी दी. उन्होंने ईमेल में लिखा की यह बड़ा फैसला कंपनी को ज्यादा लाभ हासिल करने के लिए लिया जा रहा हैं. उन्होंने ये भी कहा कि हम लगातार अधिक लाभ पाने के लिए छोटे संगठनात्मक ढांचो के साथ काम करना चाहते हैं.
जॉब से निकाले गए कर्मचारियों को मिलेगा ये लाभ
कंपनी ने जॉब से निकले कुल 251 कर्मचारियों को लेकर कहा की जॉब से प्रभावित सभी लोगों को 'हमारा पूरा समर्थन मिलेगा और उन्हें एक सेपरेशन पैकेज भी दिया जाएगा जिसमें कंपनी पद के आधार पर 2.5 से 9 महीने का पेमेंट देगी, साथ में बीमा लाभ, जॉब प्लेसमेंट में सहयोग और ईएसओपी का लाभ शामिल है.
कंपनी ने कर्मचारियों का जताया आभार
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम मीशो के निर्माण में उनके योगदान के लिए आभारी हैं।" मीशो ने पिछले साल भारत के 90 प्रतिशत से अधिक शहरों में सुपरस्टोर को बंद कर दिया था, जिसकी वजह से कई लोगो कि नौकरियां चली गईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीशो सुपरस्टोर बंद होने के बाद करीब 300 कर्मचारियों की नौकरी चली गई थी.
इन शहरों में हैं मीशो का सुपरस्टोर
मीशो ने फार्मिसो को सुपरस्टोर में रीब्रांड किया था, जिसका उद्देश्य टीयर 2 बाजारों और उससे आगे के बाजारों की मदद से उपभोक्ता की मांग को पूरा कर सके. मीशो का सुपरस्टोर कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में है. कंपनी ने ऑनलाइन ग्रॉसरी शॉपिंग को किफायती बनाने के लिए कर्नाटक में अपना एक पायलट लॉन्च किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें